back to top

कोहली का रन आउट होना पड़ा भारी, आस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बनाया

एडीलेड। एक छोर संभालकर खेलते नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन गुरूवार को आस्ट्रेलिया ने उसके छह विकेट 233 रन पर निकाल दिए। कोहली 74 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढते नजर आ रहे थे।

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें एक रन लेने के लिए पुकारा लेकिन बाद में पीछे हट गए। दूसरी नई गेंद लिए जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए। यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए। इससे पहले 2012 में एडीलेड में ही वह रन आउट हो गए थे। एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन था जो छह विकेट पर 206 हो गया।

दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविचंद्रन अश्विन 15 और रिधिमान साहा नौ रन बनाकर खेल रहे थे। पहले दिन पिच बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी। पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर कोहली ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। कोहली ने अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया।

वहीं पुजारा ने 160 गेंद में 43 रन बनाए। रहाणे ने 91 गेंद में 42 रन की पारी खेली। कोहली और रहाणे ने तीसरे सत्र में 88 रन जोड़े और भारत को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाते दिख रहे थे कि कोहली आउट हो गए। इसके बाद रहाणे भी अपना विकेट मिशेल स्टार्क को गंवा बैठे जिन्होंने 49 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले दोनों सत्रों में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद रक्षात्मक खेल दिखाई और टॉस जीतकर बल्लेबाजी के बाद शुरूआत धीमी रही।

पुजारा ने एक चौका लगाने के लिए 148 गेंदों का इंतजार किया। डिनर के बाद स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें काफी परेशान किया। उन्होंने लियोन को दो चौके लगाए लेकिन उनकी आफ ब्रेक गेंद पर गली में मार्नस लाबुशेन को आसान कैच देकर आउट हुए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 68 रन की साझेदारी की लेकिन दबाव नहीं हटा सके। कोहली और पुजारा के बीच 55 ओवरों में 1.94 की औसत से रन बने। पुजारा ने लियोन के सामने पैड को रक्षा कवच की तरह इस्तेमाल किया जबकि कोहली ने फारवर्ड डिफेंस का इस्तेमाल किया।

इससे पहले सुबह पृथ्वी साव की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई और भारत ने शुरूआती सत्र में दो विकेट 41 रन पर गंवा दिए। साव खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया। साव का खराब फार्म बदस्तूर जारी रहा। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर उन्हें तरजीह देने का फैसला वैसे भी चौकाने वाला था। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। अग्रवाल ने भारत का पहला चौका हेजललवुड को कवर में जड़ा जबकि स्टार्क को दूसरा चौका लगाया।

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने 19 ओवर में 49 रन देकर दो और कमिंस ने 19 ओवर में 42 रन देकर एक एक विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 20 ओवर में 47 रन दिए और उन्हें एक विकेट मिला। पुजारा ने सुबह के सत्र में नई गेंद का बखूबी सामना किया। वह 2018-19 की श्रृंखला में भी आस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते थे। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हालांकि इतना दबाव बना दिया था कि पुजारा ने एक समय लगातार 34 डॉट गेंदें खेली।

RELATED ARTICLES

नेपाल का अंतरिम PM कौन होगा, Gen Z और सेना के बीच बातचीत का दौर शुरू

काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीते दिनों भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं। गुरुवार को...

दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आईएसआईएस के पांच संदिग्ध आतंकियों...

मेक्सिको सिटी में गैस टैंकर में भीषण विस्फोट से तीन लोगों की मौत, 70 अन्य घायल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सिटी के एक प्रमुख राजमार्ग पर गैस टैंकर में हुए भीषण विस्फोट के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और...

Most Popular

शारदीय नवरात्र पर महालक्ष्मी योग, तीन राशियों के लिए होगा शुभ

24 सितंबर को चंद्रमा का तुला राशि में प्रवेश होगालखनऊ। वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल और उनका संयोग जीवन में शुभ-अशुभ फल देने...

गोल्डन गाला व नव अंशिका प्राइड अवार्ड से अलंकृत हुईं हस्तियां

सेलिब्रिटी गेस्ट पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बना आकर्षण का केन्द्र लखनऊ। नव अंशिका फाउण्डेशन के छठवें...

राम कथा में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम विवाहोत्सव

श्रीराम-विवाह हमें नि:स्वार्थ प्रेम, सम्मान, और धैर्य की प्रेरणा देता हैलखनऊ। त्रिवेणीनगर में चल रही श्रीराम कथा के 5वें दिन गुरुवार को कथा व्यास...

देश में गूंजेगा आदित्य गढ़वी का नया गीत ‘मीठा खारा’

लोकसंगीत की मिट्टी से जुड़ी धुनों को आधुनिक सुरों से जोड़ता हैलखनऊ। कोक स्टूडियो भारत ने अपने सीजन 3 का नया गीत मीठा खारा...

काव्य रस के बीच डाक्टरों के नुस्खे और विमोचन समारोह

महाराज सिंह भारती की रचनाओं और दलित स्त्री लेखन और वर्तमान पर चर्चा22वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला : आठवां दिन लखनऊ। मौसम सुहावना हुआ तो बलरामपुर...

यूपी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी 200 कवयित्रियां

51 घंटे चलता रहेगा कवि सम्मेलनलखनऊ। अब तक आपने तमाम तरह के विश्व रिकॉर्ड देखे और सुने होंगे, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश का...

नेपाल का अंतरिम PM कौन होगा, Gen Z और सेना के बीच बातचीत का दौर शुरू

काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीते दिनों भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं। गुरुवार को...

दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आईएसआईएस के पांच संदिग्ध आतंकियों...