back to top

कोहली का रन आउट होना पड़ा भारी, आस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बनाया

एडीलेड। एक छोर संभालकर खेलते नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन गुरूवार को आस्ट्रेलिया ने उसके छह विकेट 233 रन पर निकाल दिए। कोहली 74 रन बना चुके थे और शतक की ओर बढते नजर आ रहे थे।

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें एक रन लेने के लिए पुकारा लेकिन बाद में पीछे हट गए। दूसरी नई गेंद लिए जाने से कुछ समय पहले ही कोहली रन आउट हो गए। यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर है जबकि कोहली रन आउट हुए। इससे पहले 2012 में एडीलेड में ही वह रन आउट हो गए थे। एक समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 188 रन था जो छह विकेट पर 206 हो गया।

दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद की रफ्तार और स्विंग निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं झेल सके। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रविचंद्रन अश्विन 15 और रिधिमान साहा नौ रन बनाकर खेल रहे थे। पहले दिन पिच बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी। पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर कोहली ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की। कोहली ने अपनी पारी में 180 गेंदों का सामना किया।

वहीं पुजारा ने 160 गेंद में 43 रन बनाए। रहाणे ने 91 गेंद में 42 रन की पारी खेली। कोहली और रहाणे ने तीसरे सत्र में 88 रन जोड़े और भारत को अच्छे स्कोर की तरफ ले जाते दिख रहे थे कि कोहली आउट हो गए। इसके बाद रहाणे भी अपना विकेट मिशेल स्टार्क को गंवा बैठे जिन्होंने 49 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले दोनों सत्रों में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद रक्षात्मक खेल दिखाई और टॉस जीतकर बल्लेबाजी के बाद शुरूआत धीमी रही।

पुजारा ने एक चौका लगाने के लिए 148 गेंदों का इंतजार किया। डिनर के बाद स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें काफी परेशान किया। उन्होंने लियोन को दो चौके लगाए लेकिन उनकी आफ ब्रेक गेंद पर गली में मार्नस लाबुशेन को आसान कैच देकर आउट हुए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ 68 रन की साझेदारी की लेकिन दबाव नहीं हटा सके। कोहली और पुजारा के बीच 55 ओवरों में 1.94 की औसत से रन बने। पुजारा ने लियोन के सामने पैड को रक्षा कवच की तरह इस्तेमाल किया जबकि कोहली ने फारवर्ड डिफेंस का इस्तेमाल किया।

इससे पहले सुबह पृथ्वी साव की कमजोर तकनीक की एक बार फिर कलई खुल गई और भारत ने शुरूआती सत्र में दो विकेट 41 रन पर गंवा दिए। साव खाता खोले बगैर मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने बोल्ड किया। साव का खराब फार्म बदस्तूर जारी रहा। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल पर उन्हें तरजीह देने का फैसला वैसे भी चौकाने वाला था। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 40 गेंद में 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। अग्रवाल ने भारत का पहला चौका हेजललवुड को कवर में जड़ा जबकि स्टार्क को दूसरा चौका लगाया।

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने 19 ओवर में 49 रन देकर दो और कमिंस ने 19 ओवर में 42 रन देकर एक एक विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 20 ओवर में 47 रन दिए और उन्हें एक विकेट मिला। पुजारा ने सुबह के सत्र में नई गेंद का बखूबी सामना किया। वह 2018-19 की श्रृंखला में भी आस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़े रहते थे। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने हालांकि इतना दबाव बना दिया था कि पुजारा ने एक समय लगातार 34 डॉट गेंदें खेली।

RELATED ARTICLES

हाथरस में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में 16 यात्रियों की मौत, 18 अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक वैन को पीछे से एक बस ने टक्कर मार...

बाराबंकी में स्कूली बच्चो से भरी बस पलटी, 6 बच्चों की मौत

बाराबंकी में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है, मंगलवार शाम तेज रफ्तार स्कूली बस दुर्घटना का शिकार हुई और इस हादसे में 6 बच्चों...

बुजुर्गों के लिए अनिवार्य बचत, आवास योजनाओं की जरूरत:नीति आयोग रिपोर्ट

नीति आयोग ने बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कर सुधारों, अनिवार्य बचत और आवास योजनाओं की वकालत की है। आयोग के मुताबिक,...

Latest Articles