मुुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मालदीव में नए साल का जश्न मनाया। अब उन्होंने इस वेकेशन की एक फोटो शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीर में कियारा आडवाणी रेड बिकिनी पहनकर बीच पर चिल करती नजर आ रही हैं। उन्होंने सनग्लासेस के साथ ग्रे हेड्सक्राफ पहन रखा है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और हॉट नजर आ रही हैं।
कियारा की इस तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैन्स कमेंट कर कियारा की तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा कियारा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी अपना एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साइकलिंग करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वह काफी खुश दिख रही हैं। बता दें कि इन दिनों कियारा अपनी नई फिल्म जुग-जुग जियो को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में वह वरुण धवन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। कुछ दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान वरुण धवन और नीतू कपूर कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद शूट रोक दिया गया था। हालांकि, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वरुण धवन और नीतू कपूर ने दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। कियारा आडवाणी पिछली बार फिल्म इंदू की जवानी में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने आदित्य सील के साथ काम किया था। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।