वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 50 कॉलेज संबद्ध किया गया है। इन कॉलेजों के डॉक्टरों को केजीएमयू विशेषज्ञ एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण देंगे। मालूम हो कि केजीएमयू को नेशनल मेडिकल कमीशन का नोडल सेंटर बनाया गया है। यह प्रदेश का पहला केन्द्र है। नोडल सेंटर के रूप में केजीएमयू अब छह महीने का एडवांस कोर्स भी आयोजित करेगा। यह कोर्स 50 मेडिकल कॉलजों की फैकल्टी कर सकेंगी।
सोमवार को केजीएमयू में आयोजित कार्यशाला में मेडिकल एजुकेशन विभाग की प्रमुख डॉ. शैली अवस्थी ने बताया कि एनएमसी ने काम के मूल्यांकन के बाद नोडल सेंटर बनाया है। अब केजीएमयू रीजनल और नोडल दोनों सेंटर के रूप में काम करेगा। केजीएमयू के मेडिकल एजुकेशन विभाग की ओर से फैकल्टी के लिए एजुकेशन प्रोग्राम संचालित किये जाते हैं। साल 2011 में के केजीएमयू को एनएमसी का रीजनल सेंटर बनाया गया था। एनएमसी की ओर से सभी मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी के लिए बेसिक कोर्स अनिवार्य किया गया है। जबकि एडवांस कोर्स आधी फैकल्टी को करना है।