कथक संध्या अनवरत रूप से कराया जाए : डॉ. कुमकुम धर

बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी
लखनऊ। बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ की सामान्य परिषद समिति की प्रथम बैठक दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 को प्रात: 11:00 बजे संस्थान परिसर में आयोजित की गयी जिसमें संस्थान की अध्यक्ष डॉ. कुमकुम धर, उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश तिवारी, विशेष सचिव, संस्कृति निदेशक, रवीन्द्र कुमार-प्रथम, सहायक निदेशक कोषाध्यक्ष, तुहिन द्विवेदी, कुलपति, भातखण्डे संस्कृति वि.वि, डॉ. माण्डवी सिंह एवं संयुक्त सचिव, वित्त, कुवंर मकरन्द सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, डॉ सुधीर कुमार चौहान, संयुक्त निदेशक, एस.टी.सी. नियोजन विभाग, सुश्री अजन्ता देवी, सहायक निदेशक, संस्कृति, श्री राजेश अहिरवार, निदेशक, उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, डॉ. शोभित कुमार नाहर, परीक्षा नियंत्रक, भातखण्डे संस्कृति वि.वि, डॉ. रूचि खरे तथा शासन द्वारा संस्थान के नामित सदस्यगणों यथा डॉ. गोपाल कुमार मिश्र, सुश्री सुरभि सिंह, श्री अनुज मिश्रा, श्रीमती रूचि बलूनी ने बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी एवं कई अहम निर्णय लिये गये जिसमें मासिक कथक संध्या अनवरत रूप से कराया जाना एवं संस्थान के उद्देश्यों का पालन करते हुए नामित सदस्यों के गृह जनपद एवं कार्यक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना शामिल है। इन कार्यक्रमों का व्यय संयुक्त रूप से संस्थान संस्कृति निदेशालय द्वारा वहन किया जाना प्रस्तावित है। माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा महाविद्यालयों में संगीत शिक्षा के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु अलग से विचार किया जाए जिससे युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों को रोजगार मिल सके। संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यों के सम्बन्धित पत्रिका का प्रकाशन किया जाये। अर्तराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से देश के बाहर भी कथक नृत्य का प्रचार-प्रसार किया जाने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के अंत में विशेष सचिव, संस्कृति-निदेशक, रवीन्द्र कुमार-प्रथम द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

RELATED ARTICLES

क्रिसमस पर सजे बाजार, रंग-बिरंगे सेंटा व ट्री बने आकर्षण का केन्द्र

लखनऊ। क्रिसमस को लेकर लोगों ने घरों में साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया है और अब लाइटिंग के साथ क्रिसमस ट्री को सजाने...

डॉ. अनिल मिश्र व प्रो. कैलाश देवी समेत 11 विभूतियों को लोक संस्कृति सम्मान

लोक संस्कृति शोध संस्थान के वार्षिक पुरस्कार घोषित लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सेवानिवृत हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. कैलाश देवी सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत...

पांच कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह

मानस मंदिर डालीगंज में कन्यादान उत्सव सम्पन्नलखनऊ। दूल्हा बन गया…, मेरे यार की शादी है…, तेरे द्वारे पर आई बारात.., के गीतों के बीच...

Latest Articles