बिरजू महाराज कथक संस्थान की हुई बैठक
लखनऊ। बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ की कार्यकारी परिषद एवं सामान्य परिषद समिति की बैठक 29 अक्टूबर को संस्थान में परिसर सफल रूप से आयोजित की गयी जिसमें संस्थान की अध्यक्ष डॉ कुमकुम धर, उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी, विशेष सचिव, संस्कृति/निदेशक, श्री संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक/कोषाध्यक्ष, तुहिन द्विवेदी, विभागाध्यक्ष तालवाद्य, भातखण्डे संस्कृति वि.वि, डॉ. मनोज कुमार मिश्र एवं संयुक्त सचिव, वित्त, कुवंर मकरन्द सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्रो. अश्विनी कुमार मिश्र, संयुक्त निदेशक, एस.टी.सी. नियोजन विभाग सुश्री अंजता देवी, उप्र संगीत नाटक अकादमी से सुश्री शैलजा कांत तथा शासन द्वारा संस्थान के नामित सदस्यगणों यथा डॉ. गोपाल कुमार मिश्र, अनुज मिश्रा, श्रीमती रूचि बलूनी ने बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी एवं कई अहम निर्णय लिये गये जिसमें संस्थान के उद्देश्यों का पालन करते हुए नामित सदस्यों के गृह जनपद एवं कार्यक्षेत्रों में उच्च स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार की दिशा में विचार-विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा जनपदों में हुई कार्यशालाओं की प्रशंसा की गई और संस्थान को अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यशाला कराने पर सहमति व्यक्त की गई। माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा महाविद्यालयों में संगीत शिक्षा के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु बैठक में गम्भीर रूप से विचार किया गया जिससे युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। अतर्राष्ट्रीय मंचों के माध्यम से विदेशो में भी कथक नृत्य का प्रचार-प्रसार किया जाये, इस बिन्दु पर भी उद्देश्यपरक चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों से कराने का प्रस्ताव भी रखा गया।





