कश्मीरा शाह ने राकेश बापट को बताया शमिता शेट्टी का ‘जोरू का गुलाम’

नई दिल्‍ली। बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट की नजदीकियां अब जग जाहिर होने लगी हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ अक्सर खास समय बिताते नजर आते रहते हैं। शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्ते को लेकर बिग बॉस ओटीटी के बाहर भी चर्चा सुनने को मिलती है। हालांकि शो के बाहर और अंदर शमिता शेट्टी पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह राकेश बापट पर हर समय हावी होती रहती हैं और उनसे अपनी बात मनवाती रहती हैं।

 

वहीं राकेश पर भी कुछ लोगों की राय है कि जैसे शमिता शेट्टी उनको करने के लिए कहती हैं वह वैसा ही करते हैं। राकेश के ऐसे व्यवहार को देखते हुए हाल ही में कश्मीरा शाह ने उन्हें ‘जोरू का गुलाम’ बोल दिया। कश्मीरा की यह बात सुनकर राकेश बापट की पूर्व पत्नी अभिनेत्री रिद्धि ढोगरा भड़क गईं और उन्हें ऐसे कमेंट न करने की सलाह दे डाली है।

 

बिग बॉस ओटीटी के घर में इस रविवार संडे का वार एपिसोड हुआ। इस एपिसोड में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ने टास्क किए। साथ ही एक-दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाली। दरअसल संडे का वार एपिसोड में टास्क करते हुए कश्मीर शाह ने राकेश बापट, शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल की एक तस्वीर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की।

 

 

इस टास्क में राकेश ने सभी कठिन सवालों के जवाब देने के लिए दिव्या का नाम लिया और शमिता के साथ झगड़े से बचने के लिए दिव्या के चेहरे को सात बार पानी में डुबाया। राकेश बापट के इस व्यवहार को देखते हुए कश्मीरा शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बधाई हो राकेश बापट, आप फिर से जोरू का गुलाम बनने के रास्ते पर हैं।’ अभिनेत्री के इस ट्वीट रिद्धि डोगरा ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

RELATED ARTICLES

महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य नहीं बनाने देंगे, राज्य सरकार के फैसले का उद्धव ने किया विरोध

मुंबई। शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य नहीं बनाने देगी। ठाकरे का यह...

घर में बच्ची को अकेला देखकर युवक ने बनाया हवश का शिकार

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने पड़ोस में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म...

खुद को नेता के रूप में नहीं देखता, सत्य का साधक हूं, पॉडकॉस्ट में बोले राहुल गाँधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सच्चाई के लिए खड़े होना गांधी-नेहरू की परंपरा रही है तथा वह...

Latest Articles