कार्तिक आर्यन मचाएंगे 2024 में धमाल, फिल्म ‘भूल भुलैया 3′,’आशिकी 3’

एक्टर कार्तिक आर्यन विभिन्न शैलियों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 2024 में अपनी अलग अलग फिल्मों के साथ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिलहाल कार्तिक साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के फाइनल स्टेज में बिजी हैं। ये कार्तिक के लिए परिवर्तनकारी होने का वादा करती है, जो उनकी ऑन-स्क्रीन यात्रा में एक अहम बदलाव का प्रतीक है। इससे जुड़े करीबी सूत्रों ने जून 2024 में बकरीद वीकेंड में इसके रिलीज होने का संकेत दिया है।

कार्तिक अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के साथ हॉरर-कॉमेडी के क्षेत्र में कदम रखेंगे। यह फिल्म मुंबई की हलचल भरी सड़कों से लेकर कोलकाता की ऐतिहासिक हवेलियों तक, विभिन्न लोकेशनों पर शूट होगी।

कार्तिक अनुराग बसु और भूषण कुमार के प्रोडक्शन बैनर द्वारा निर्देशित ‘आशिकी 3’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए भी तैयार हैं। फिल्म दिलों को छू लेने का वादा करती है, इसका निर्माण जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है।

अपने गतिशील वर्ष को पूरा करने के लिए वह बेहद प्रतिभाशाली करण जौहर और निर्देशक संदीप मोदी के साथ सहयोग कर रहे हैं। भारतीय सेना के दिल छू लेने वाले बैकग्राउंड पर बेस्ड, एक्शन से भरपूर यह ड्रामा, करण के साथ कार्तिक की पहली फिल्म है, जो एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को रेखांकित करती है। सूत्र ने आगे खत्म करते हुए कहा, “यह फिर से एक्शन, ड्रामा और रोमांच से भरपूर एक कैरेक्टर बेस्ड फिल्म है। निर्माता सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में फिल्म को फ्लोर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।”

इसके साथ कुछ और फिल्में जिसमें कार्तिक आर्यन के होने को लेकर काफी शोर है उसमें ‘पति पत्नी और वो’ का सीक्वल और एक पीरियड म्यूजिकल फिल्म भी शामिल है। कुल मिलाकर कार्तिक का 2024 बेहद बिजी है और उनके शानदार करियर में एक और उल्लेखनीय अध्याय के लिए मंच तैयार कर रहा है।

RELATED ARTICLES

हेरा फेरी 3 को लेकर तब्बू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, कहा- मेरे बिना अधूरी रहेगी यह फिल्म

नयी दिल्ली। प्रियदर्शन की सुपरहिट हास्य फिल्म हेरा फेरी के मूल सितारों में से एक रही अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म के तीसरे संस्करण को...

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए जीता ग्रैमी पुरस्कार

नयी दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी गायिका एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार...

नादानियां से फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे इब्राहिम अली खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान रोमांटिक फिल्म नादानियां से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे...

Latest Articles