मुंबई। अभिनेता सनी सिंह का कहना है कि ‘प्यार का पंचनामा’ में उनके सह-अभिनेता और दोस्त कार्तिक आर्यन उनके समकालीन नहीं हैं और उनके बीच तुलना कोई मायने नहीं रखता है। फिल्मों में ये दोनों अभिनेता अकसर साथ दिखाई देते हैं।
हाल ही में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में सनी ने एक छोटा सा किरदार निभाया था। क्या उन्हें प्रतिस्पर्धा का एहसास होता है? इस बारे में पूछे जाने पर सनी ने बताया, पहली बात तो यह कि कार्तिक समकालीन नहीं हैं। वह मेरे भाई जैसे हैं, तो तुलना करने की बात कोई मायने ही नहीं रखती है।
दूसरी बात यह कि कार्तिक और मैं दोनों बिल्कुल अलग-अलग क्षेत्र में हैं। उन्होंने आगे कहा, मैं खुद को अपना प्रतिस्पर्धी मानता हूं और अपने लीग में मैं सिर्फ खुद को ही देखता हूं। मेरे लिए किरदारों को निभाना और दर्शकों के साथ जुड़ना ज्यादा जरूरी है। हम दोनों के बीच केवल एक ही समानता है और वह यह कि हम दोनों ने ही लव सर (रंजन) की फिल्म से अपने-अपने सफर की शुरूआत की है और अपना रास्ता खुद बनाया है। जहां तक रही मेरी बात, तो मैं अपने किरदार में सौ प्रतिशत देता हूं और इससे जुड़ाव महसूस करता हूं, मैं खुश हूं।