back to top

कर्नाटक : बैलगाड़ी में सवार होकर विधानसभा पहुंचे सिद्धरमैया और शिवकुमार

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार और कांग्रेस के कुछ नेता आवश्यक वस्तुओं तथा धन के दामों में वृद्धि के विरोध में सोमवार को बैलगाड़ी में सवार होकर विधान सौध पहुंचे। बसवराज बोम्मई के कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह विधानसभा का पहला सत्र है। उन्हें सत्र के पहले ही दिन विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। बोम्मई ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सत्ता में था, तब कांग्रेस ने दामों में वृद्धि, विशेषकर र्इंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर कुछ नहीं किया। बोम्मई ने प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, जब यूपीए सत्ता में था, तब उन्हें यह (विरोध) करना चाहिए था। यूपीए के समय ईधन की कीमतें 100 प्रतिशत बढ़ गई थीं। अगर उन्होंने यूपीए सरकार के समय विरोध किया होता, तो उसका कुछ तुक होता। मुझे यकीन है कि वे विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे, मैं वहां जवाब दूंगा।

 

इससे पहले, सिद्धरमैया तथा शिवकुमार, जी परमेश्वर, एमबी पाटिल, एस आर पाटिल, ईश्वर खंड्रे और अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ अपने आवास से बैलगाड़ी में सवार होकर यहां विधान सौध और सचिवालय पहुंचे। सिद्धरमैया ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने और लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से जीवन कठिन हो गया है, और कांग्रेस इस मुद्दे पर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध जारी रखेगी।
उन्होंने कहा, वे ईधन की कीमतों में वृद्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय कीमतों को जिम्मेदार ठहराते हैं। कच्चे तेल की कीमत 120 बैरल अमेरिकी डॉलर से घटकर 69 डॉलर हो गई है। फिर भी, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106 रुपये है और डीजल जल्द ही 100 रुपये तक पहुंच जाएगा।  उन्होंने कहा, वे (भाजपा नेता) कहते हैं कि पिछली सरकार ने भारी ज्ण लिया था।  राशि केवल 1.30 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि केंद्र ने उत्पाद शुल्क में 24 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।

RELATED ARTICLES

आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की

केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में पावर कोच के रूप में शामिल हुए कोलकाता । आक्रामक हरफनमौला आंद्रे रसेल ने 16 दिसंबर को होने वाली...

जूनियर विश्व कप: स्पेन ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की

मदुरै । विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज स्पेन ने एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल डी मैच में रविवार...

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया,स्कोर 52/1

रांची ।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती वन डे में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस...

कवि राजेश शलभ की गीता-काव्यामृत का लोकार्पण

हिन्दी संस्थान में हुआ लोकापर्णलखनऊ। राजधानी की साहित्यिक ,सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था बिम्ब कला केन्द्र के तत्वावधान में वरिष्ठ कवि राजेश अरोरा शलभ की...

धूमधाम से मनाया गया श्रीराम-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, जमकर झूमे भक्त

कथा पंडाल में उमड़ी भक्ति की बयार, झांकियाँ बनी आकर्षण का केंद्र लखनऊ। राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्में ललनवां…, कौशल्या के गोद खिलौना...

हस्तशिल्प महोत्सव: मॉडलिंग, नृत्य, लोकगीत से सजी शाम

पटना से बैदा बोलाई दा…दीपिका मिश्रा ने लोकगीत गाकर मोहा मन लखनऊ। स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन...

मोक्षदा एकादशी पर हुआ सामूहिक पाठ

गीता परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजनलखनऊ। श्री रामलीला समिति, महानगर लखनऊ तथा गीता परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार को प्रात:...

स्वर वाद्यों से शुरू हुई यूपीएसएनए की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता

-आज होगी अवनद्ध वाद्यों की प्रतिस्पर्धा लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का प्रथम चरण 1 से 3 दिसम्बर तक अकादमी...

नाटक उर्मिला ने दिया कर्तव्यनिष्ठता, त्याग, धैर्य और आत्म-नियंत्रण का संदेश

राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में नाटक का मंचनलखनऊ। यायावर रंगमंडल की ओर से चालीस दिवसीय अभिनय कार्यशाला के अंतर्गत तैयार नाट्य प्रस्तुति उर्मिला का...