मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान जहां पहले सोशल मीडिया से कोसों दूर रहती थीं तो वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर kareenakapoorkhan यूजर नेम से अपना एकाउंट बना लिया है।
वहीं डिस्प्ले पिक के तौर पर उन्होंने अपनी बचपन की फोटो लगाई है। करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अब तक 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। उनके इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाने के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनका स्वागत किया।
साथ ही जरीन खान ने करीन कपूर खान का सोशल मीडिया पर स्वागत करते हुए एक्ट्रेस की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है बेगम।”
बता दें कि करीना कपूर खान ने अब तक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ बेबो के फैन ने भी उनका सोशल मीडिया पर स्वागत किया और इंस्टग्राम पर एकाउंट बनाने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली राधिका मदान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।







