मोरे चरखा कै टूटे ना तार… से शुरू हुआ कजरी महोत्सव

गौरैया संस्कृति संस्थान की ओर से पांच दिवसीय कजरी महोत्सव महानगर 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय में शुरू हुआ
लखनऊ। गौरैया संस्कृति संस्थान की ओर से कजरी महोत्सव की शुरूआत महानगर 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर में संपन्न हुआ। आकाशवाणी की कलाकार रंजना मिश्रा ने कजरी की शुरूआत देवी गीत नीमा की डारी पे पड़ा हिंडोलना… से की।
महानगर पीएसी परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यालय कमांडेंट अतुल शर्मा, उनकी पत्नी ज्योति शर्मा, पूर्व डीजी की पत्नी सुमन पांडा, आईआरएस उग्रसेन द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में कलाकार रंजना मिश्रा के सिखाए गए कजरी, अवधी कजरी, बनारसी कजरी व देशभक्ति कजरी की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम संयोजक भावना शुक्ला ने गीतों के विषय में जानकारी दी। साथ ही घरवां से निकसी ननद भौजइया गजब ढावे ननदी…, बंसी बाज रही वृंदावन झूले राधा…, मोरे चरखा कै टूटे ना तार… आदि गीतों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यशाला की अध्यक्ष आभा शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में नीलम, माधुरी सिंह, अंजलि, लता, माधुरी सिंह, शिखा श्रीवास्तव, शशि सिंह, सीमा, दीपिका, सुरुचि, अमिता, निकिता, सुषमा, कविता, प्रतिमा त्रिपाठी, सरिता, रेखा मोहन समेत सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया। संगतकर्ता में आकाश तिवारी, विख्यात व प्रदीप रहे। संस्था के संयोजक गगन शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय कजरी महोत्सव शहर के अनेक इलाकों में होगा।

RELATED ARTICLES

शतभिषा नक्षत्र और ब्रह्म योग में वरुथिनी एकादशी 24 को

लखनऊ। वैशाख माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरूथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि मुख्य रुप से भगवान विष्णु...

युवाओं की सोच को दर्शाता है नाटक करवट बदलती जिंदगी

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17...

पृथ्वी दिवस पर शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान

50-50 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को रोज भेजेंगेलखनऊ। गोमती को निर्मल बनाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट को सुरक्षित करने के लिए आज से...

Latest Articles