जैन समाज ने मनाया क्षमावाणी पर्व एवं विश्व मैत्री दिवस
लखनऊ। गोमती नगर जैन मंदिर में जैन धर्म के दशलक्षण धर्म व्रत समाप्त होने पर क्षमावाणी पर्व एवं विश्व मैत्री दिवस रविवार को मनाया गया।
मैं सभी प्राणियों को क्षमा करता हूं सभी जीव मुझे क्षमा करें मेरा सभी के साथ मैत्री भाव है, किसी के प्रति बैरभाव नहीं है ,इसी आशय के साथ यह पर्व मनाया जाता है इसमें सर्वप्रथम मंगलाचरण नव्या जैन द्वारा महावीर वंदना, अनीता, सुनीता, बबीता, अर्चना, जुली द्वारा की गई, सभी का स्वागत अनीता जैन ने अपने भाषण से किया। इसके बाद भजन अर्चना जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। गोमती नगर महिला मंडल की अनीता, वैशाली, पिंकी, सपना, रश्मि, अंजू, जया, स्वाति, कनिका, तनुप्रिया, मोना, आदि द्वारा भक्ति भाव नृत्य नाटिका माता के सोलह सपने एवं पाठशाला के बच्चों द्वारा जिनवाणी का संदेश नाटक प्रस्तुत किया गया। दस दिन तक उपवास और विशेष व्रत रखने वालें वैभव, नमन, मोना जैन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के मेधावी बच्चों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर दीपिका जैन जो की पूरे वर्ष जैन धर्म के 24 भगवानों के मोक्ष कल्याणक पर चढाने के लिए मंदिर मे लाडू की व्यवस्था करती हैं, मंदिर में जैन पाठशाला की आशा, अल्पना, राजेश रज्जो का भी सम्मान किया गया। जो कि बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा प्रदान कर रही हैं । इस अवसर पर मंदिर के पंडित पीयूष जैन, विकास जैन, माली सुरेश तिवारी का भी सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता आलोक जैन, शुभम जैन पीसीएस, आशा, गजेन्द्र, विशाल जैन ने क्षमा पर्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष पीके जैन, मंत्री आलोक जैन, संदीप, सुकांत , निकांत, रचित, आदि उपस्थित रहे। संचालन दीपाली द्वारा किया गया।