जेट एयरवेज की बड़ी लापरवाही, यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून

नई दिल्ली। मुंबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान में गुरूवार को केबिन प्रेशर की समस्या आने पर कई यात्रियों के नाक – कान से रक्तस्राव हुआ। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ब्लीड स्वीच सेलेक्ट करना भूल गए, जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका। इस वजह से ऑक्सीजन मॉस्क नीचे आ गए।

जेटएयरवेज के प्रवक्ता ने बताया

जेटएयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि केबिन प्रेशर में कमी आने के कारण बोईंग 737 विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा। जांच पूरी होने तक विमान के पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, विमान में 166 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 यात्रियों को यह समस्या आई … कुछ की नाक से, जबकि कुछ अन्य के कान से रक्त स्राव हुआ। वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की परेशानी हुई। उड़ान 9 डब्ल्यू 697 में 166 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों को समस्या पेश आई, उनका हवाई अड्डा पर ही डॉक्टर उपचार कर रहे हैं।विमानन कंपनी के अनुसार, विमान सामान्य रूप से मुंबई में उतरा।

यात्रियों को सुरक्षित उतार कर टर्मिनल में ले जाया गया

कंपनी ने कहा है कि यात्रियों को सुरक्षित उतार कर टर्मिनल में ले जाया गया है। जिन यात्रियों को कान में दर्द और नाक से रक्त स्राव की दिक्कत आई है उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शुरूआती सूचनाओं के अनुसार यह पायलटों की लापरवाही का मामला है क्योंकि केबिन प्रेशर की जांच करना उड़ान भरने से पहले ही प्रक्रिया में शामिल है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पहले डीजीसीए करेगा। उसके बाद ही फैसला होगा कि मामले की जांच एएआईबी को सौंपनी है, या नहीं। बेहद गंभीर मामलों की जांच की एएआईबी को सौंपी जाती है।

RELATED ARTICLES

मोहाली में ढही इमारत के मलबे से एक और व्यक्ति का शव बरामद

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने की घटना के बाद मलबे से रविवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसके साथ...

अंगीठी से घर में लगी आग, बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी दो पोतियों की मौत

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से 65 वर्षीय व्यक्ति और उसकी दो नाबालिग पोतियों की जलकर मौत...

पुरुषों को परेशान करने के लिए हो रहे रेप संबंधी कानून का गलत इस्तेमाल, इस मामले पर हाईकोर्ट ने की टिप्पणी

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करते हुए कहा है कि बलात्कार महिलाओं के विरुद्ध सबसे जघन्य...

Latest Articles