नई दिल्ली। मुंबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज के एक विमान में गुरूवार को केबिन प्रेशर की समस्या आने पर कई यात्रियों के नाक – कान से रक्तस्राव हुआ। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ब्लीड स्वीच सेलेक्ट करना भूल गए, जिसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका। इस वजह से ऑक्सीजन मॉस्क नीचे आ गए।
#WATCH: Inside visuals of Jet Airways Mumbai-Jaipur flight that was turned back to Mumbai airport midway today after a loss in cabin pressure (Source: Mobile visuals) pic.twitter.com/SEktwy3kvw
— ANI (@ANI) September 20, 2018
जेटएयरवेज के प्रवक्ता ने बताया
जेटएयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि केबिन प्रेशर में कमी आने के कारण बोईंग 737 विमान को वापस मुंबई लौटना पड़ा। जांच पूरी होने तक विमान के पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा, विमान में 166 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 यात्रियों को यह समस्या आई … कुछ की नाक से, जबकि कुछ अन्य के कान से रक्त स्राव हुआ। वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की परेशानी हुई। उड़ान 9 डब्ल्यू 697 में 166 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। अधिकारी ने बताया कि जिन यात्रियों को समस्या पेश आई, उनका हवाई अड्डा पर ही डॉक्टर उपचार कर रहे हैं।विमानन कंपनी के अनुसार, विमान सामान्य रूप से मुंबई में उतरा।
Oxygen masks came out but no one gave us warning or instructions. They announced after 15 minutes that we're landing but didn't even tell where. It was very scary: Passengers of Jet Airways Mumbai-Jaipur flight (that suffered cabin pressure loss today) after landing in Jaipur pic.twitter.com/R33UZoT5oe
— ANI (@ANI) September 20, 2018
यात्रियों को सुरक्षित उतार कर टर्मिनल में ले जाया गया
कंपनी ने कहा है कि यात्रियों को सुरक्षित उतार कर टर्मिनल में ले जाया गया है। जिन यात्रियों को कान में दर्द और नाक से रक्त स्राव की दिक्कत आई है उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि शुरूआती सूचनाओं के अनुसार यह पायलटों की लापरवाही का मामला है क्योंकि केबिन प्रेशर की जांच करना उड़ान भरने से पहले ही प्रक्रिया में शामिल है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पहले डीजीसीए करेगा। उसके बाद ही फैसला होगा कि मामले की जांच एएआईबी को सौंपनी है, या नहीं। बेहद गंभीर मामलों की जांच की एएआईबी को सौंपी जाती है।
A Jaipur-bound Jet Airways flight was turned back to Mumbai after several passengers suffered ear pain and nose-bleeds, during take-off because of loss in cabin air pressure
Read @ANI Story | https://t.co/F1YBqvJxf3 pic.twitter.com/DEVsYX9YK7
— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2018