मुंबई। किंग खान यानी शाहरुख खान खुद अपनी फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. कमाई के मामले में अब जवान से आगे सिर्फ पठान है और माना जा रहा है वीकेंड पर पठान का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. शाहरुख, दीपिका, नयनतारा और विजय सेतुपति की शानदार कैमिस्ट्री जवान को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए तैयार है.
शाहरुख़ खान की फिल्म जवान एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ रही है। जवान ने सबसे तेजी से भारत में 500 करोड़ की शानदार कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. सनी देओल की गदर 2 की कमाई पर ब्रेक लगाने वाली जवान के आगे अब सिर्फ पठान खड़ा है. अगर जवान ऐसे ही कमाई करती रही तो वीकेंड पर पठान को पीछे छोड़ नया इतिहास रच देगी. जवान ने कमाई के मामले में सिर्फ 15 दिन में ही सनी देओल की गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है.
बात दें की जवान के 15वें दिन के कलेक्शन की तो फिल्म ने गदर 2 से ज्यादा कमाई की है. शाहरुख खान की जवान ने गुरुवार को 15वें दिन करीब 8.85 करोड़ का कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन गदर 2 ने करीब 7.1 करोड़ कमाए थे. वहीं पठान ने 15वें दिन सिर्फ 6.75 करोड़ का बिजनेस किया था.
शाहरुख खान की जवान ने अब तक 526.78 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं सनी देओल की गदर 2 ने 42 दिनों में 521.51 करोड़ का कलेक्शन किया है. शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 543.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानि जवान अब पठान से सिर्फ 16.17 करोड़ की दूरी पर है. जिसे वीकेंड पर पार कर सकती है.
जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जवान वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म शानदार कमाई कर रही है. जवान ने 15 दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ कमा लिए हैं. इस तरह जवान का ग्लोबल कलेक्शन 937 करोड़ पार कर चुका है. जल्द जवान 1000 करोड़ की शानदार कमाई कर लेगी.