नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर महान व्यक्तित्व, प्रखर राजनीतिज्ञ, राष्ट्रनीति के पुरोधा और कुशल प्रशासक के रूप में याद किया। जावड़ेकर ने हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और असमिया सहित एक के बाद एक कई भाषाओं में ट्वीट कर वाजपेयी का श्रद्धांजलि दी।
जावड़ेकर ने कई भाषाओं में ट्वीट कर कहा, “अटलजी सदा हमारे प्रेरणास्रोत है और रहेंगे। उनके अद्धभुत व्यक्तित्व ने पार्टी को खड़ा किया, देश को खड़ा किया। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।”
वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। वे 1996 से लेकर 2004 तक तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में निधन हो गया था।