लखनऊ। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की जून माह की रैंकिंग में जालौन जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। शीर्ष पांच जिलों में शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती जगह बनाने में सफल रहे हैं। गौरतलब है कि जालौन लगातार छह महीने से डैशबोर्ड पर पहले स्थान पर बना हुआ है।
सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिलोंं की जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, जन कल्याणकारी योजनाओं और राजस्व से संबंधित कार्यों की निगरानी की जा रही है। जिसकी वजह से जिले बेहतर प्रशासनिक मानक स्थापित कर रहे हैं।
सीएम डैशबोर्ड द्वारा हर महीने जिलों के राजस्व कार्यों, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था के आधार पर रिपोर्ट जारी की जाती है। डैशबोर्ड द्वारा सभी जिलों में 49 विभागों के 109 कार्यक्रमों की विभिन्न मानकों के आधार पर समीक्षा किए जाने की व्यवस्था है। जिसके आधार पर जिलों की रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है।