back to top

जयशंकर ने की श्रीलंका में तमिल नेताओं के साथ प्रांतीय परिषदों की भूमिका पर चर्चा

कोलंबो। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को श्रीलंका में तमिल नेताओं के साथ मुलाकात की और राष्ट्रीय मेलमिलाप के प्रयासों के तहत विकास एवं हस्तांतरण तथा प्रांतीय परिषदों की भूमिका के बारे में चर्चा की। यह बैठक सत्तारूढ़ श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) के सहयोगियों द्वारा देश की प्रांतीय परिषद की व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर जन अभियान शुरू करने की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

एसएलपीपी के सिंहली बहुल कट्टरपंथी 1987 में स्थापित प्रांतीय परिषद की व्यवस्था को पूरी तरह से समाप्त करने की वकालत कर रहे हैं। श्रीलंका में नौ प्रांतीय परिषद हैं। बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, तिरू संपन्थन के नेतृत्व वाले टीएनए शिष्टमंडल से मुलाकात करके प्रसन्न हूं। विकास एवं हस्तांतरण तथा प्रांतीय परिषदों की भूमिका से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा की।

गौरतलब है कि तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी है। जयशंकर ने तमिल प्रोग्रेसिव एलायंस के शिष्टमंडल से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, टीपीए शिष्टमंडल से मुलाकात कर प्रसन्न हूं। विकास कार्यक्रमों के बारे में उनकी सकारात्मक भावनाओं की सराहना करता हूं। यह भारत की प्रतिबद्घता का महत्वपूर्ण आयाम बना रहेगा।

उल्लेखनीय है कि जयशंकर तीन दिनों की यात्रा (5-7 जनवरी) पर श्रीलंका में है। वे श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणवर्द्धने के निमंत्रण पर आए हैं। नए साल में यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। बुधवार को जयशंकर ने एकजुट श्रीलंका के तहत अल्पसंख्यक तमिलों की आकांक्षाओं को सुनिश्चित करने की जरूरत बताई थी। जयशंकर ने कहा था कि, क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों में भारत हमेशा श्रीलंका की एकता, स्थिरता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति कटिबद्ध रहा है।

श्रीलंका में मेलमिलाप की प्रक्रिया के प्रति हमारा समर्थन चिरकालिक है तथा हम जातीय सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एक समावेशी राजनीतिक दृष्टिकोण रखते हैं। उन्होंने कहा था, एक संगठित श्रीलंका के भीतर समानता, न्याय, शांति एवं सम्मान की तमिल लोगों की उम्मीदों को पूरा करना खुद श्रीलंका के अपने हित में है। 13वें संविधान संशोधन सहित सार्थक अधिकार पर श्रीलंका सरकार द्वारा की गईं प्रतिबद्घताओं पर यह समान रूप से लागू होता है।

उन्होंने यह भी कहा था कि इसके परिणामस्वरूप श्रीलंका की प्रगति और समृद्घि को भी निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी। बहरहाल, विदेश मंत्री जयशंकर ने श्रीलंका के मत्स्य मंत्री डगलस देवानंदा से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, मत्स्य मंत्री डगलस देवानंदा से सार्थक मुलाकात हुई। हाल के संयुक्त कार्य समूह सत्र की बैठक के बाद मत्स्य क्षेत्र में सहयोग की समीक्षा की। उनके साथ मिलकर काम करने को आशान्वित हूं।

जयशंकर ने विपक्ष के नेता सजीथ प्रेमदासा से मुलाकात की और भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चर्चा की। पूर्व प्रधानमंत्री और यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता निल विक्रमसिंघे के साथ बैठक के दौरान जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों को समर्थन देने के लिए उनकी सराहना की। जयशंकर ने आवास एवं सामुदायिक आधारभूत संरचना राज्य मंत्री जीवन थोंडामन तथा ग्रामीण पिछड़ा क्षेत्र विकास तथा घरेलू पशुपालन प्रोत्साहन राज्य मंत्री सदाशिवम वियालेंदिरन से भी मुलाकात की।

RELATED ARTICLES

आत्मनिर्भर भारत अब केवल एक विचार नहीं, बल्कि साकार होती हकीकत है : सीएम योगी

पीटीसी इंडस्ट्रीज के सिंबोलिक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ऑफ सिस्टम इंटीग्रेशन फैसिलिटी कार्यक्रम में शामिल हुए रक्षा मंत्री व सीएम योगी पीटीसी इंडस्ट्रीज ने 50 एकड़...

अब पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ‘ब्रह्मोस’ की पहुंच में है : राजनाथ सिंह

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि अब पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की पहुंच में है।रक्षा मंत्री उत्तर...

पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाना मेरे लिए आसान है : ट्रंप

वाशिंगटन। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ती शत्रुता के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अगर उन्हें दोनों देशों...

धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, 2300 करोड़ का कारोबार

इलेक्ट्रॉनिक, आटोमोबाइल, बर्तन और कपड़ा मार्केट में उमड़ी भीड़ शहर के सभी बाजारों में सबसे अधिक भीड़ बर्तन, मिठाई, ड्राईफ्रूट, सराफा मार्केट में रही कपड़ों पर...

आज श्रद्धा पूर्वक मनेगा बजरंग बली का प्राकट्य उत्सव

मंदिरों में होंगे सुंदरकांड पाठ, लेटे हनुमान मंदिर में होगी महाआरती, सुबह से लगेगी भक्तों की कतारलखनऊ। दीपावली के एक दिन पहले 19 अक्टूबर...

एआई पावर्ड एंटरटेनमेंट सीरीज महाभारत: एक धर्मयुद्ध 25 से

मनोरंजन नहीं, बल्कि एक अद्भुत अनुभव बन जाता हैलखनऊ। मनोरंजन की दुनिया में तकनीक का नया अध्याय जोड़ते हुए जियोस्टार और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क...

डॉ भारतेंदु का लेखन बहुआयामी रहा है : डॉ विद्या विंदु सिंह

अवधी भाषा में लिखी कृति 'भाखा की गठरी' का लोकार्पणलखनऊ। आज प्रेस क्लब, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में अवधी लोक भाषा में प्रकाशित पत्रिका 'खरखइंचा'...

प्रगति महोत्सव में बिखरे लोक कला के रंग

महोत्सव में उमड़े दर्शक, खूब की खरीदारीलखनऊ। प्रगति महोत्सव 2025 में धनतेरस के दिन सेक्टर एम आशियाना मे चल रहे महोत्सव में भारी भीड़...

नृत्य शब्दों से परे एक अनुभूति : डॉ.एस.के.गोपाल

संगीत भवन अकादमी में दीपोत्सव व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ। नृत्य वो भाषा है जो शब्दों से परे है। यह केवल अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि...