इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’
लखनऊ। जे.पी.एस. स्टार 11 के तत्वावधान और इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंटस के सहयोग से 103 सेक्टर 6के वृंदावन योजना तेलीबाग, रायबरेली रोड, लखनऊ में चल रहे ‘इंडिया लहराएगा हुनर का परचम’ की चौथी सांस्कृतिक संध्या में जय की कॉमेडी व संजय के गीतों ने समां बांधा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जय प्रकाश जूनियर राजू श्रीवास्तव ने जीजा-साली, मेले, डाकू, लालू आदि की कॉमेडी कर श्रोता-दर्शकों को हंसा- हंसा कर लोटपोट कर दिया। दिल को जीत लेने वाली इस प्रस्तुति के पश्चात संजय श्रीवास्तव ने अपनी सुमधुर आवाज में मुकेश के गाए गीतों को सुनाकर श्रोताओं की असंख्य तालियां अर्जित की। इस मौके पर अरविन्द सक्सेना ने गब्बर सिंह, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, रजनी कांत, प्रेम चोपड़ा के डायलॉग सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा।