back to top

भूस्खलन, बर्फबारी के कारण जम्मू कश्मीर राजमार्ग फिर बंद

बनिहालाजम्मू। मूसलाधार बारिश और बर्फबारी के कारण ताजा भूस्खलन के बाद एक बार फिर शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया जिससे हजारों यात्री फंस गए। इससे पहले कुछ घंटों के लिए राजमार्ग को एकतरफा यातायात के लिए खोला गया था। कश्मीर जाने वाले वाहनों के लिए पिछले पांच दिन से बंद रहने के बाद शनिवार सुबह राजमार्ग खोला गया।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर का प्रवेश द्वार

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाली जवाहर सुरंग के समीप जमीन पर आठ इंच तक बर्फ जमा हो गई जबकि मूसलाधार बारिश से बनिहाल और रामबन के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और चट्टानों से पत्थर गिरे जिसके चलते राजमार्ग को बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण मलबा हटाने का अभियान शुरू नहीं किया जा सका। राजमार्ग बंद होने के कारण जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना हुए हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए। श्रीनगर के नातीपुरा इलाके के निवासी ओवैस हमीद भट ने पीटीआई-भाषा से कहा, हम तड़के करीब चार बजे श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे और धीरे-धीरे चलने के बाद नाशरी सुरंग के समीप पहुंच पाए। तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी 16 घंटों में पूरी करने के बाद हम जम्मू लौट रहे हैं।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दोपहर करीब एक बजे पंथियाल में भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्घ हो गया और भूस्खलन के कारण चट्टानों से लगातार पत्थर गिरने के कारण संबंधित एजेंसियां सड़क साफ करने का अभियान नहीं चला पाई। उन्होंने पुष्टि की कि कुछ ट्रकों को सुबह जम्मू की ओर जाने की अनुमति दी गई लेकिन खराब मौसम के कारण दिक्कत हुई। अधिकारी ने बताया कि यात्री वाहन समेत 4,000 से अधिक वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं। उधमपुर और अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में वाहन जम्मू लौट रहे हैं। उन्हें सूचित किया गया कि मलबा हटाने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में फंसे वाहनों को सुरक्षित तरीके से हटाया जा रहा है।

किसी भी वाहन को राजमार्ग पर आने नहीं दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि श्रीनगर या जम्मू की ओर से किसी भी वाहन को राजमार्ग पर आने नहीं दिया जाएगा और फंसे हुए वाहनों को निकालने की प्राथमिकता दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सभी मौसमों में कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोडऩे वाले एकमात्र मार्ग को कई जगह भूस्खलन और रामबन के निकट सड़क का एक हिस्सा धंस जाने के बाद सोमवार को बंद कर दिया गया था। तब से 270 किलोमीटर लंबे इस अहम राजमार्ग पर हजारों वाहन फंसे हुए हैं। सड़क की मरम्मत करने और फंसे हुए वाहनों को हटाने के बाद अधिकारियों ने शनिवार को सुबह जम्मू से कश्मीर जाने वाले यातायात को बहाल कर दिया। ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई जबकि मैदानी हिस्से में शुक्रवार शाम से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने ऊपरी इलाकों में रविवार शाम तक हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

RELATED ARTICLES

रोहित और कोहली ने दिखाया जलवा, भारत की आस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत

सिडनी। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करके आकर्षक पारियां खेल कर अपने आलोचकों को करारा...

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ एक मोटरसाइकिल सवाल ने छेड़खानी की और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला विश्व...

कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेने,फेल डबल इंजन सरकार के दावे खोखले : राहुल गांधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने त्योहारों के मौसम में कई रेलगाडियों में यात्रियों की भीड़ होने को लेकर शनिवार को...

छठ पूजा : खरना आज, शुरू होगा 36 घण्टे का निर्जला उपवास

लखनऊ। चार दिवसीय सूर्य उपासना का छठ पर्व का नहाय-खाय परम्परा के साथ शुभारम्भ हो गया। शनिवार को राजधानी के अलग अलग इलाकों में...

कलश यात्रा के साथ 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा शुरू

अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के धार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ 101...

डालीगंज जैन मन्दिर में चातुर्मास और पिच्छी परिवर्तन सम्पन्न

गुरुवर के द्वारा कलश प्राप्त कियालखनऊ। श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा की ओर से आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी मुनिराज के परम शिष्य...

कला को बढ़ावा देने के लिए अपनी क्षमता का उपयोग करें : धीरज सिंह

लखनऊ शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन लक्ष्य माहेश्वरी की प्रस्तुति और 10 फिल्मों ने बांधा समां लखनऊ। एमरेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित और उत्तर प्रदेश...

देव दीपावली पर राष्ट्रीय सनातन संघ करेगा दीपदान

आगामी 12 जनवरी को विवेकानंद और महर्षि योगी पर राजधानी समेत पांच राज्यों में होगा संगोष्ठी का आयोजनलखनऊ। राष्ट्रीय सनातन संघ की एक बैठक...

यहियागंज गुरुद्वारे में शबद कीर्तन सुन संगत निहाल

यहियागंज गुरुद्वारे में आज सजेगा विशेष दीवानश्रद्धा व सत्कार से मनाया गया ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहब का जोड़ मेलालखनऊ। टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा...