श्री शिव महापुराण कथा का पांचवा दिन
लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा, लखनऊ के तत्वावधान में ज्ञान सरोवर विधालय, वृंदावन योजना, रायबरेली रोड, कालिन्दी पार्क के पास नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा” का आयोजन किया जा रहा है, जो 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक चलेगा। आज पांचवे दिन के यजमान बहादुर सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह रावत, एवं बलवंत वाणगी द्वारा प्रात: 10 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सांय 3 बजे कथा वाचक पंडित मुकेश शुक्ला जी ने खचाखच भरे पंडाल में अपने मुखारविंद से श्रोताओं को भजन कीर्तन के साथ सभी शिव भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। पंडित मुकेश शुक्ला जी ने कहा कि शक्ति, साहस और संगठन के साथ धर्म की रक्षा के लिए लड़ना वास्तव में अति आवश्यक है। उन्होंने कार्तिकेय के जन्म की कथा सुनाई, जिसमें बताया गया कि कैसे भगवान शिव की पत्नी सती के आत्मदाह के बाद, शिव जी अत्यधिक क्रोधित और व्याकुल हो गए थे, जिससे सृष्टि शक्तिहीन होने से तारकासुर राक्षस का राज्य होने लगा और सृष्टि पर अधर्म फैलने लगा। देवताओं ने तारकासुर राक्षस का वध करने के लिए कार्तिकेय को विधा, शक्ति, अस्त्र-शस्त्र का ज्ञान देकर तारकासुर राक्षस का वध कराकर धर्म की रक्षा की। आज कथा स्थल पर लखनऊ की महापौर माननीय सुषमा खर्कवाल जी ने आकर कथा स्थल पर महाशिव पुराण की कथा में श्री गणेश जी के जन्म पर उपस्थित थीं और पुण्य लाभ लिया। उन्होंने पंडित मुकेश शुक्ला जी और गणेश भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के अध्यक्ष गणेश जोशी जी, के एन पाठक, राजकुमार पांडे,जगदीश बिष्ट, रवींद्र बिष्ट, प्रताप सिंह जंगलिया, कुशल सिंह रावत, हरीश नेगी, टी एस राणा, महावीर खन्तवाल, भवान सिंह रावत,हेमंत गाडिया, प्रेम खर्कवाल,अशोक असवाल, विनय रावत,हरीश रौतेला, शेखर पांडे, आर बी सिंह, दिनेश तिवारी, अभिनव श्रीवास्तव, विनय शुक्ला, किशन सिंह बिष्ट, एस के पंत, के एस रावत, पी के गुप्ता, मनोज जुयाल, डी डी नरियाल, आर पी जुयाल, पूरन बिष्ट, शेष नारायण दीक्षित, सतीश सिंह, राजेन्द्र रावत, विनय मिश्रा, केशव बिटालू, बी बी सिंह हेमा देवी वाणगी, कुन्ती देवी, लता रावत, रंजना सिंह, चन्द्रा नरियाल,ऊषा पांडे, सीता रावत, शीला सिंह, सुनीता जायसवाल, सुशीला रौतेला, बीना गाड़िया, आशा जुयाल, सरला नेगी, गीता नेगी, द्रोपती महर, विशनु कान्ती मिश्रा, नीलम जुयाल, संगीता रावत, कंचन यादव, अम्बा बिष्ट, इन्दु सिंह, मंजू मिश्रा, आदि कई भक्तगण मौजूद थे।





