back to top

इसरो का ‘बाहुबली’ मिशन: सीएमएस-03 उपग्रह आज होगा लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करने के लिए तैयार है। देश का अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह, सीएमएस-03 (CMS-03), रविवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम 5:26 बजे लॉन्च किया जाएगा।

यह विशाल उपग्रह, जिसका वजन 4,410 किलोग्राम है, इसरो के सबसे शक्तिशाली प्रक्षेपण यान एलवीएम3-एम5 (LVM3-M5) के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी भारी पेलोड ले जाने की क्षमता के कारण इस रॉकेट को ‘बाहुबली’ उपनाम दिया गया है।

इसरो के अनुसार, यह अत्याधुनिक उपग्रह भारतीय भूभाग के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना के संचार नेटवर्क को अभूतपूर्व मजबूती प्रदान करेगा। यह मिशन भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो समुद्र में रियल-टाइम, सुरक्षित और मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सुनिश्चित करेगा।

सीएमएस-03 सेटेलाइट (जिसे जीसैट-7आर भी कहा जाता है) अंतरिक्ष में जाकर हर तरह का संचार जैसे वॉइस कॉल, इंटरनेट डाटा और वीडियो कॉल को तेज और साफ तरीके से भेजेगा। इसे विशेष रूप से इंडियन नेवी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है।नेवी के जहाज, पनडुब्बियां और विमान दूर समुद्र में भी एक-दूसरे से तेज और सुरक्षित तरीके से बात कर सकेंगे। यह समुद्री तूफान की स्थिति में भी संपर्क न टूटने की गारंटी देगा। इससे नौसेना की कमान और नियंत्रण मजबूत होगा, और दुश्मन की निगरानी आसान हो जाएगी।

यह नया उपग्रह, 2013 में लॉन्च हुए पुराने जीसैट-7 (रुक्मिणी) सेटेलाइट की जगह लेगा। शक्तिशाली 43.5-मीटर ऊंचे एलवीएम3-एम5 को 4,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) और 8,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) तक ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसरो ने बताया कि रॉकेट को पूरी तरह से एकीकृत कर अंतिम जांच के लिए दूसरे लांच पैड पर स्थानांतरित कर दिया गया है। यह वही विश्वसनीय रॉकेट है जिसने 2023 में चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक चंद्रमा पर पहुंचाया था।

RELATED ARTICLES

रोमांस किंग शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया ‘किंग’ का धांसू तोहफा!

मुंबई । बॉलीवुड के 'रोमांस किंग' शाहरुख खान ने आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस बेहद खास मौके पर, उनके फैंस...

केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

आॅकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला शुरू होने से कुछ दिन पहले रविवार को टी20...

असम: बांग्लादेश से आए 16 अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि श्रीभूमि जिले से 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेज दिया गया है। शर्मा...

रोमांस किंग शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया ‘किंग’ का धांसू तोहफा!

मुंबई । बॉलीवुड के 'रोमांस किंग' शाहरुख खान ने आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस बेहद खास मौके पर, उनके फैंस...

एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार में 14,610 करोड़ रुपये डाले

नयी दिल्ली। लगातार तीन माह तक निकासी के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय शेयर बाजार में फिर लिवाल बन गए हैं। अक्टूबर में...

केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

आॅकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला शुरू होने से कुछ दिन पहले रविवार को टी20...

असम: बांग्लादेश से आए 16 अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि श्रीभूमि जिले से 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेज दिया गया है। शर्मा...

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब , धीमी हवा की गति से प्रदूषकों का फैलाव कम

नयी दिल्ली। हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषकों का फैलाव कम होने के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को बेहद खराब रही।...

सतंबर में चाय का उत्पादन 5.9 प्रतिशत घटा

कोलकाता। सितंबर, 2025 के दौरान चाय का उत्पादन 5.9 प्रतिशत घटकर 15.99 करोड़ किलोग्राम रह गया है। पिछले साल समान अवधि में यह 16.99...