प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता
लखनऊ। मंगलवार को उ. प्र. संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा अयोजित प्रतिष्ठित प्रादेशिक शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता के स्वर्ण जयंती वर्ष में अकादमी के वाल्मीकि सभागार में ख़्याल तराना, ठुमरी दादरा एवं ध्रुपद धमार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आमन्त्रित विद्वतजन डॉ अरुणा परांजपे, डॉ अविनाश कुमार एवं श्री बृज भूषण गोस्वामी के समक्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभागियों ने अपने गायन कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अंत में अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर जयंत खोत, उपाध्यक्ष सुश्री विभा सिंह एवं निदेशक डॉक्टर शोभित कुमार नाहर द्वारा प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया आज का परिणाम इस प्रकार है युवा वर्ग ख्याल तराना में प्रथम वाराणसी के ईशान घोष, द्वितीय मृदुल कुमार अवस्थी और तृतीय पूजा रहीं। युवा वर्ग ध्रूमद धमार में प्रथम साकेत कुमार रहे। वहीं युवा वर्ग ठूमरी दादरा में प्रथम मेरठ के आलिमा खान, द्वितीय पूजा राय और तृतीय उदिति बनर्जी रहे। शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के किशोर वर्ग ध्रुमद धमार में प्रथम कानपुर के शाश्वत पांडे और तृतीय दीपांशी रहीं। किशोर वर्ग के ठूमरी-दादरा में प्रथम वाराणसी के नित्या पांडे, द्वितीय हंसिका और तृतीय मेरठ की नचिकेत शर्मा रहे।