क्या सोहम शाह इस डरावनी तस्वीर से दें रहे हैं “तुम्बाड” की वापसी का संकेत

मुंबई। सोहम शाह के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने बहुप्रशंसित फिल्म “तुम्बाड” की संभावित रिलीज के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। एक्टर ने फिल्म से एक रोमांचक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “हस्तर के साथ चिल कर रहा हूं”, जिससे लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि क्या फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा आने वाली है।

तस्वीर में शाह को “तुम्बाड़” के एक ड्रामेटिक सीन में दिखाया गया है, जिसमें राक्षस हस्तर उन्हें पीछे से देख रहा है। तस्वीर का गहरा और नाटकीय रूप और रहस्यमय कैप्शन बताता है कि इस पोस्ट में और भी कुछ छुपा हुआ हो सकता है।

तुम्बाड एक हॉरर और फंतासी का मिश्रण होने के कारण एक कल्ट क्लासिक है। शाह की तस्वीर ने फिल्म के प्रशंसकों और इंडस्ट्री के लोगों को उत्साहित कर दिया है। फिल्म की डरावनी छवि और इस नई झलक से लगता है कि यह अपनी रहस्यमय दुनिया के साथ वापस आ सकती है।

शाह ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके पोस्ट ने बहुत उत्सुकता पैदा की है। क्या यह इशारा है कि तुम्बाड सिनेमाघरों में लौट सकता है और दर्शकों को फिर से उसकी डरावनी कहानी देखने का मौका मिलेगा? फैंस को सस्पेंस के बढ़ते स्तर के साथ और अपडेट का इंतजार करना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

पहलगाम के अपराधियों को ‘मिट्टी में मिलाने’ और दुश्मन के घर में घुसकर खात्मा करने का माद्दा रखता है नया भारत : सीएम योगी

बोले- यह पहली बार हो रहा होगा, जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार हुए उपस्थित आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को...

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं : PM मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को महादेव के चरणों में...

मैं ‘राजा’ नहीं हूं और ‘राजा’ बनना भी नहीं चाहता : राहुल गांधी

नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि वह ‘राजा’ नहीं हैं और ‘राजा’ बनना भी नहीं चाहते...