नई दिल्ली। 31 दिसम्बर साल का आखिरी दिन आपके लिए निवेश का एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। अगर आप अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स कम्पनी आईपीओ लेकर आ रही है। यह आईपीओ 31 दिसम्बर को लोगो के लिए खुलेगा और 2 जनवरी को बंद होगा। बता दें कि इस साल कई दिग्गज कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आई और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही है। टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आइये विस्तार से जानें
इस आईपीओ में 25.25 करोड़ रुपये के 45,90,000 नए शेयर शामिल हैं। एक लॉट में एक कंपनी के 2000 शेयर शामिल हैं। इसका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है। 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है. कंपनी के शेयर 7 जनवरी को BSE पर लिस्ट हो सकते हैं. टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ की आवंटन स्थिति बिगशेयर सर्विसेज वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स मुख्य रूप से पाइराज़ोल, पाइराज़ोलोन, विशेष रसायन, पिगमेंट और डाई मध्यवर्ती और वायु ऑक्सीकरण रसायन विज्ञान में उपयोग किए जाने वाले यौगिकों सहित विभिन्न रसायनों के निर्माण में शामिल है। ये उत्पाद फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, कोटिंग्स, पिगमेंट, डाई आदि जैसे विभिन्न उद्योगों की जरूरतों को पूरा करते हैं। 11 देशों में परिचालन करते हुए, कंपनी ने FY24 के लिए रु। 17.69 करोड़ ने कुल निर्यात मूल्य हासिल किया, जिसमें से 20.58% चीन को निर्यात था। उसी वित्तीय वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री रु. 28.70 करोड़.
टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स 950 टन की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ एग्रोकेमिकल, कोटिंग्स, फार्मास्युटिकल, डाई, पिगमेंट और विशेष रसायन उद्योगों के लिए अनुकूलित उत्पादों के निर्माण में माहिर है। इसकी विनिर्माण सुविधा गुजरात के आनंद में स्थित है। 30 जून, 2024 तक, कंपनी में 72 स्टाफ सदस्य कार्यरत हैं।