लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। रविवार को बर्लिंटन चौराहा के पास फूलबाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में एक 8 वर्षीय बच्चा पार्क में क्रिकेट खेलते समय दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।
खेल के दौरान जब बच्चा गेंद उठाने गया, तभी वह पास ही लगे खुले ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया। बच्चे की पहचान फहद (8) के रूप में हुई है। आसपास मौजूद लोगों ने उसे गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रांसफॉर्मर पार्क में जमीन पर रखा हुआ है। गेट काफी दिन से खुला हुआ था और न ही वहां कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा घेरा मौजूद था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग को शिकायत दी गई कि ट्रांसफॉर्मर का गेट खराब है और बच्चे वहां खेलते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिजली विभाग अधिकारियों की लापरवाही से मासूम बच्चे की जान चली गई। हादसे के बाद लोगों में भारी गुस्सा है।