back to top

यूपी में तेज़ी से चल रही है औद्योगिक गतिविधियां : नवनीत सहगल

  • एमएसएमई को दिये लोन से पैदा हुए 20 लाख नये रोज़गार

  • इस साल लगभग 80 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का लक्ष्य

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियां तेजी से संचालित हो रही है। एमएसएमई इकाईयों के माध्यम से भी रोजगार सृजन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले से संचालित 4.35 लाख इकाईयों को आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 10,727 करोड रुपये के लोन स्वीेकृत कर वितरित किये गये हैं।

सहगल ने यहां लोक भवन में पत्रकार वार्ता में बताया कि आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार व स्वरोजगार सृजन अभियान में इस वित्तीय वर्ष में 14 मई से आज तक 5.40 लाख नयी एमएसएमई इकाईयों को 15,246 करोड़ रुपये का लोन वितरण किया गया है। इससे प्रदेश में 20 लाख नये रोजगार पैदा हुए हैं।

उन्होंने बताया कि रोजगार के नये-नये अवसर पैदा हों इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है। सरकार का इस साल 20 लाख एमएसएमई इकाईयों को लोन देने का लक्ष्य है, जिसके माध्यम से लगभग 80 लाख रोजगार के अवसर पैदा किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31,000 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये हैं।

सहगल ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई देशों में यह तथ्य सामने आ रहे हैं कि संक्रमण के मामले घटने के बाद दोबारा बढ़ गये हैं। ऐसी स्थिति प्रदेश में न आये इसके लिए और ज़्यादा सर्तक और सावधान रहने की ज़रूरत है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय में 4000 धान क्रय केंद्र स्थापित हैं, जो पिछले साल इस अवधि में स्थापित क्रय केंद्रों से 1000 क्रय केंद्रों से ज़्यादा हैं। अब तक प्रदेश में 75,779.73 मीट्रिक टन धान की खरीद सुनिश्चित की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में धान की खरीद 6802.98 एमटी की गयी थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन व हाॅटस्पाॅट जोन में लगातार गिरावट आ रही है। मौजूदा समय में प्रदेश में 13,005 हाॅटस्पाॅट एरिया तथा 12,976 कन्टेनमेंट जोन है।

RELATED ARTICLES

गुप्त नवरात्रि आज से, मां दुर्गा की होगी विशेष पूजा

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। आमतौर पर लोग चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे...

श्रीलंका की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे आगे रहे भारतीय

कोलंबो।साल 2025 में कुल 23 लाख पर्यटकों ने श्रीलंका की यात्रा की, जिनमें सबसे अधिक संख्या भारतीयों की रही। पर्यटन प्राधिकरण के आंकड़ों में...

माघ मेले में मौनी अमावस्या पर 3.15 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

प्रयागराज। प्रयागराज में जारी माघ मेले में रविवार को मौनी अमावस्या पर दोपहर 12 बजे तक 3.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में...

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन…सुन श्रोता हुए भावविभोर

बेगम अख्तर चेयर के अंतर्गत प्रथम कार्यक्रम का भव्य आयोजनपद्मश्री अनूप जलोटा की सुमधुर प्रस्तुति से सजा भातखण्डे का मंचलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ...

देश के बंटवारे के दूसरे पहलू को दिखाती है ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’

वैचारिक टकरावों का बारीकी से चित्रण करने का वादा करती हैलखनऊ। भारत की आजादी और देश के बंटवारे पर अब तक कई फिल्में और...

26 जनवरी को देशभक्ति के तरानों से गूंजेगा हजरतगंज

जश्न-ए-आजादी मनाएगा गणतंत्र दिवस का भव्य महाउत्सवआसमान में उड़ेंगे तिरंगे गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतरलखनऊ। देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति...

सदर मे भागवत कथा आज से, धूमधाम से निकली कलश यात्रा

कलश यात्रा में 101 महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए प्रभु नाम का जयकारा लगायालखनऊ। श्री शिव श्याम मंदिर समिति की ओर से सात...

रुक्मिणी विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन सुन श्रोता मंत्रमुग्ध

मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर परिसर में आयोजितलखनऊ। मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस कथा...

लखनऊ में टीवी शो ‘तोड़ कर दिल मेरा’ सीजन 1 हुआ लांच

सीजन 1 की कहानी की बुनियाद एक अरेंज मैरिज पर आधारित हैलखनऊ। स्टार प्लस ने आज लखनऊ में अपने नए फिक्शन शो टोड़ कर...