भारतीय छात्र को अनूठी स्मरण शक्ति के कारण यूएई में मिली सराहना

दुबई। यूएई में रहने वाले ऑटिज्म से प्रभावित 19 वर्षीय जिस भारतीय छात्र को एक समय सामान्य स्कूल में दाखिला देने से इनकार कर दिया गया था उसे अब अपनी अनूठी स्मरण शक्ति के कारण सराहना मिल रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु का रहने वाला रोहितपारिथि रामकृष्णन अतीत या भविष्य की किसी तारीख या दिन के बारे में चंद सेकेंड में बता सकता है। रामकृष्णन का जब जन्म हुआ था उस समय उसका वजन महज एक किलोग्राम था, महीनों तक उसे इन्क्यूबेटर पर रखा गया और कई बार सर्जरी भी हुई।

वह दो साल का भी नहीं हुआ था तब पता चला कि उसे टिज्म है। रामकृष्णन की मां मालिनी ने कहा, वह एक अदभुत बालक है। अतिसक्रियता की वजह से उसे एक समय सामान्य स्कूल के लिए अनुपयुक्त करार दिया गया था। हमारे डॉक्टरों ने उसे स्पेशल स्कूल में डालने का सुझव दिया। बाद में रामकृष्णन के माता-पिता को अहसास हुआ कि उसके पास असाधारण प्रतिभा है। मालिनी ने कहा, वह टीवी पर सुनकर गाने गुनगुनाता था।

उसने गणित में कभी गलती नहीं की। वर्ष 2018 में रामकृष्णन कक्षा दसवीं में सफल रहा। रामकृष्णन की स्मरण क्षमता को परखने के लिए उसे 10 वर्षों और तारीखों के बारे में बताने कहा गया और उसने सही-सही जवाब दिए। रामकृष्णन ने विभिन्न समूहों और एसोसिएशनों द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉनिक की-बोर्ड स्पर्धा में सामान्य श्रेणी में जीत हासिल की। मालिनी ने कहा, वह एक दो बार संगीत सुनकर, उसी तरह की धुन निकाल सकता है।

RELATED ARTICLES

ट्रंप ने इजराइल के खिलाफ जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध कोर्ट पर प्रतिबंध लगाए

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के खिलाफ जांच को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश पर बृहस्पतिवार को...

संभल में संपत्ति की तोड़फोड़ : सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को संबंधित हाई कोर्ट जाने को कहा

नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने संभल में संरचनाओं की तोड़फोड़ पर उसके फैसले का कथित तौर पर उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अवमानना...

टैंकर से भिड़ी श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक, छह लोगों की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार तड़के कर्नाटक के श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक की टैंकर से भीषण भिड़ंत में तीन...

Latest Articles