लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के दिन सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारंभ देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया गया।
इंडियन बैंक, जो इस अभियान का नोडल बैंक है, ने इस अभियान की वेबसाइट में एपीआई एकीकरण के द्वारा सिबिल जांच एवं लाभार्थी के बैंक खाते को जांचने की सुविधा प्रदान की गई है। इस अभियान के पहले लाभार्थी, आकाश अवस्थी, जो कि इंडियन बैंक के ग्राहक हैं, को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंडियन बैंक के मुख्य महा प्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की उपस्थिति में इस अभियान का पहला चेक दिया गया।
इस अवसर पर सीएम युवा योजना का पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी उक्त लाभार्थी को प्रदान किया गया जिसे इंडियन बैंक द्वारा जारी किया गया है। इस क्रेडिट कार्ड पर सीएम युवा का प्रतीक चिन्ह एवं उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतीक चिन्ह भी लगा हुआ है। इंडियन बैंक पहला बैंक है जिसने इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड जारी किया है।