भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा भारत, नीरज चोपड़ा समेत ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

चंडीगढ़। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मंगलवार को बताया कि भारत संभवत: इस साल सितंबर में भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें ओलंपिक स्वर्ण और रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित कई स्टार खिलाड़ी भाग लेंगे। यह आयोजन उन कई प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त है जिनकी मेजबानी के लिए भारत ने अपनी रुचि व्यक्त की है। इसमें 2029 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप भी शामिल है।

एएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने पुष्टि की कि भारत ने 2029 विश्व चैंपियनशिप और 2027 में होने वाली विश्व रिले प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए रुचि व्यक्त की है। एएफआई पिछले साल नवंबर में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को की भारत यात्रा के दौरान पहले ही 2028 विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए अपनी रुचि व्यक्त कर चुका है।

पिछले 12 साल से एएफआई के अध्यक्ष रहे सुमरिवाला ने इस खेल महासंघ की वार्षिक आम बैठक के पहले दिन कहा, भारत इस साल के आखिर में भाला फेंक की एक शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें दुनिया के चोटी के 10 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा, नीरज चोपड़ा वहां होंगे। वह उस टीम का हिस्सा हैं जो इस प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। जेएसडब्ल्यू, एक विदेशी फर्म और एएफआई मिलकर इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। सुमरिवाला ने बाद में पीटीआई को बताया कि यह प्रतियोगिता सितंबर में आयोजित की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

ग्रेस किम ने जीता पहला अमुंडी एवियन चैंपियनशिप का खिताब

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने 28वें स्थान पर किया प्रतियोगिता का समापन ऐक्स-लेस-बेन्स (फ्रांस)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अमुंडी एवियन चैंपियनशिप के अंतिम दौर...

मॉडल और 2021 की मिस पुडुचेरी सैन रेचल ने की सुसाइड, इंडस्ट्री में शोक की लहर

एंटरटेनमेंट और मॉडलिंग इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। 25 वर्षीय मॉडल और 2021 की मिस पुडुचेरी सैन रेचल अब हमारे बीच...

सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया

लंदन। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर लार्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट...

Latest Articles