भारत को लगा करारा झटका, मीराबाई चानू ने एशियन गेम्स से वापस लिया नाम

नयी दिल्ली। एशियन गेम्स से से पहले भारत को आज करारा झटका, लगा जब मेडल उम्मीदों में शुमार मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने कमर के दर्द का हवाला देते हुए 18 अगस्त से शुरू हो रहे इन खेलों से नाम वापिस ले लिया।

मीराबाई ने  इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को ईमेल भेजकर इन खेलों से बाहर रहने का अनुरोध किया है। महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने बताया कि कमर के दर्द और ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी के लिये उसने समय मांगा है और इन खेलों से बाहर रहने का अनुरोध किया है।

यादव ने कहा, यह सही है कि मीराबाई चानू ने एशियाई खेलों से नाम वापिस लेने के लिये हमें आज ईमेल भेजा है। उसने बताया है कि वह कमर के दर्द से पूरी तरह निजात पाना चाहती है और ओलंपिक क्वालीफायर की उसे तैयारी करनी है। एशियन गेम्स उन्होंने कहा , मैं आज दोपहर तक खेल मंत्रालय को आधिकारिक ईमेल के जरिये इसकी सूचना दे दूंगा। उन्होंने कहा कि महासंघ के लिये भी यह करारा झटका है क्योंकि मीराबाई से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी।

उसने 22 साल में विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिये पहला स्वर्ण जीता था जब अमेरिका के अनाहेम में हुई चैम्पियनशिप में उसने 48 किलो वर्ग में 194 किलो (85 और 109 किलो) के साथ रिकार्ड भी बनाया था। इसके बाद अप्रैल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 196 किलो वजन उठाकर उसने स्वर्ण पदक हासिल किया था।

RELATED ARTICLES

मीरजापुर, भदोही व सोनभद्र में ग्रामीण पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा | पहले चरण में आठ गांव चयनित | हर गांव में खुलेंगे होमस्टे और दुकानें | लखनऊ। मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही में...

पत्नी ने पैसे देने से किया इनकार,पति ने पीट-पीटकर मार डाला

शाहजहांपुर। जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ एक पति ने पैसों की मामूली...

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राजभवन, लखनऊ में महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर...

Latest Articles