नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक साझेदारी कोविड-19 से उबरने के बाद स्थिरता और समृद्धि में योगदान दे सकती है। उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से बातचीत करते हुए यह बात कही।
मोदी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से कोविड-19 महामारी पर विचारों का आदान-प्रदान किया और सिंगापुर में भारतीय नागरिकों की मदद और देखभाल के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी कोविड-19 से उबरने के बाद स्थिरता और समृद्धि लाने में योगदान दे सकती है।