भारत को बराबरी चाहिए और इंग्लैंड को जीत की मुहर… ओवल टेस्ट में होगा फैसला

दोनों टीमें गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में एक दूसरे का आमना सामना करेंगी तो उनके बीच प्रतिद्वंदिता अपने चरम पर पहुंचना तय है।

लंदन । भारत और इंग्लैंड ने अभी तक श्रृंखला में अपने जोश और जज्बे का शानदार नमूना पेश किया है। और जब यह दोनों टीम गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में एक दूसरे का आमना सामना करेंगी तो उनके बीच प्रतिद्वंदिता अपने चरम पर पहुंचना तय है। भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर पांच मैच की श्रृंखला को जीवंत रखा है। वह 5वें मैच में श्रृंखला बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा।

दूसरी तरफ अभी 2-। से आगे चल रहा इंग्लैंड श्रृंखला जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में नई जान भी फूंकी है। खचाखच भरे स्टेडियम में खेली जा रही यह श्रृंखला टेस्ट क्रिकेट के लिए भी एक आदर्श विज्ञापन रही है, जिसमें सभी चार मैच 5वें दिन के अंतिम सत्र तक चले। इस बीच दोनों टीम के खिलाडियों के बीच कुछ अवसरों पर नोक झोंक भी हुई जिससे श्रृंखला अधिक रोचक बन गई। चाहे वह लॉर्ड्स में जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे जैक क्रॉली के खिलाफ शुभमन गिल का तीखा हमला हो या रविंद्र जडेजा का चौथे टेस्ट के अंतिम दिन बेन स्टोक्स की नाराजगी के बावजूद मैच रद्द करने से इनकार करना हो, दोनों टीम ने एक दूसरे पर हावी होने में कसर नहीं छोड़ी है।

ओवल में भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है जहां का मौसम भी गर्म है। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस करके माहौल भी तैयार कर दिया है। उम्मीद है कि श्रृंखला का अंतिम मैच भी रोमांचक होगा, क्योंकि बेन स्टोक्स जैसे प्रेरणादायी कप्तान के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम युवा भारतीय टीम से आगे चल रही है। भारत के नए कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। गिल ने श्रृंखला में अब तक 722 रन बनाए हैं और वह एक श्रृंखला में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकार्ड से केवल 52 रन पीछे हैं।

यही नहीं उन्हें टेस्ट श्रृंखला में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन (732) बनाने के गावस्कर के रिकार्ड (1978-79 बनाम वेस्टइंडीज) को तोड़ने के लिए 11 रन और चाहिए। 25 वर्षीय गिल ने अब तक चार शतक जड़े हैं, जिनमें एक दोहरा शतक और ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले टेस्ट में खेली गई। 103 रन की मैच बचाने वाली पारी शामिल है। गिल ने मैनचेस्टर में अपने करियर की सबसे निर्णायक पारी खेली और न केवल एक बल्लेबाजÞ बल्कि एक कप्तान के रूप में भी अपनी प्रतिष्ठामें चार चांद लगाए। मैनचेस्टर में भारत ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद शानदार वापसी करके मैच को ड्रॉ कराया था जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा।

गिल की तरह स्टोक्स ने भी मिसाल कायम की है और कई छोटी-मोटी चोटों से जूझने के बावजूद उन्होंने अभी तक प्रेरणादायीप्रदर्शन किया है। भारत की तरह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर भी थकान हावी होती जा रही है और इसलिए उसने जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है।भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल ने पने प्रदर्शन में अभी तक निरंतरता दिखाई है। उन्होंने अभी तक श्रृंखला में 511 रन बनाए हैं लेकिन ओवल की बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी।चोटिल ज्षभ पंत की अनुपस्थिति में वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाए थे और उनके शीर्ष छह में बने रहने की संभावना है।

भारतीय टीम प्रबंधन आठवें नंबर तक बल्लेबाजी विकल्प रखने में दृढ़ता से विश्वास करता है और इस कारण कुलदीप यादव को एक बार फिर अंतिम एकादश से बाहर रखा जा सकता है।ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे और पंत की अनुपस्थिति में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाए रख सकते हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का कार्यभार प्रबंधन के तहत बाहर बैठना तय है। उनकी जगह आकाश दीप को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है। मोहम्मद सिराज आक्रमण की अगुवाई करेंगे और तीसरे तेज गेंदबाज का स्थान प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह को मिलेगा, जो अपने टेस्ट पदार्पण का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं।सरे ने यहां खेले गए पिछले काउंटी मैच में 800 से अधिक रन बनाए थे, लेकिन यह देखना बाकी है कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पिच कैसा व्यवहार करती है। चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के बीच कम समय होने के कारण इंग्लैंड ने मंगलवार को अभ्यास पत्र में भाग नहीं लिया था तथा उसके मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम केवल साधारण कपड़ों में ही पिच का जायजा लेने पहुंचे थे।


टीम इस प्रकार हैं :


इंग्लैंड :
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन,
जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम
डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी
स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल
राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र
जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर,
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप,
कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)


मैच भारतीय समयानुसार गुरुवार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

RELATED ARTICLES

विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री बोले-भारत के प्रति अमेरिकी नीति दुर्भाज्ञपूर्ण मोड़ ले रही है

नयी दिल्ली। विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के प्रति अमेरिकी आर्थिक नीति ने दुर्भाज्ञपूर्ण मोड़...

मालेगांव विस्फोट मामला: 17 साल बाद आया फैसला, साध्वी प्रज्ञा सहित सभी आरोपी बरी

मुंबई। 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने करीब...

कर्नाटक के शिवमोगा में बस खड़े ट्रक से जा टकराई, दो की मौत, नौ लोग घायल

शिवमोगा (कर्नाटक)। शिवमोगा में बुधवार तड़के एक निजी बस कथित तौर पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिसके कारण दो लोगों की...