back to top

बुमराह के पांच विकेट से भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 159 रन पर समेटा

कोलकाता। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर समेट दिया। बुमराह ने 14 ओवर में पांच मेडन के साथ 27 रन पर पांच
विकेट चटकाये। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलता मिली जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 31 रन का योगदान दिया जबकि रियान रिकेलटन (23), वियान मुल्डर (24), टोनी डि जोर्जी (24) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

वेरेने (16) को 34वें ओवर में दो बार जीवनदान मिला लेकिन सिराज की गेंद पर मिड-आॅफ की ओर रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश में गेंद उनके पैड और फिर बल्ले से टकराकर गिर गई। दक्षिण अफ्रीका ने पारी में तीसरी बार रिव्यू लिया और अपना आखिरी रेफरल गंवा दिया। यानसन (शून्य) का स्वागत सिराज ने शॉट गेंद से किया और फिर शानदार लेंथ के साथ गेंद फेंकी जो थोड़ी रिवर्स स्विंग होकर आॅफ स्टंप के पास से टकरा गयी। चाय के विश्राम से एक गेंद पहले अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश (तीन) को पगबाधा कर मैच पर भारत का दबदबा मजबूत कर दिया।

दिन के दूसरे सत्र का आगाज कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने वहीं से किया जहां उन्होंने पहले सत्र को खत्म किया था। बायें हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने अपनी फिरकी से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से परेशान करना जारी रखा। सलामी बल्लेबाजों और कप्तान तेम्बा बावुमा के पवेलियन लौटने के बाद वियान मुल्डर और टोनी डि जार्जी ने संभल कर बल्लेबाजी की। मुल्डर ने 50 से ज्यादा गेंदों तक खुद को झोंका और भारत के चौतरफा स्पिन आक्रमण के सामने सहज दिखे, लेकिन दूसरे सत्र के 15 मिनट बाद ही ध्यान भटक गया।

कुलदीप के खिलाफ रिवर्स स्वीप की कोशिश में वह पूरी तरह से चूक कर पगबाधा हो गये। लंच के बाद तीसरे ओवर में बुमराह ने फॉर्म में चल रहे डि जोर्जी (24) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। कप्तान शुभमन गिल के एक बार फिर से टॉस गंवाने के बाद दिन की शुरूआती सत्र में बुमराह ने दो शानदार गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके अपनी महारत का परिचय दिया जबकि कुलदीप यादव ने कप्तान तेम्बा बावुमा का अहम विकेट चटकाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले 50 मिनट में दबदबा बनाए रखा और 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए। इसके बाद बुमराह (सात ओवर में नौ रन देकर दो विकेट) ने लगातार दो ओवरों में पांच गेंदों पर दो विकेट लेकर सत्र का रुख पलट दिया।

सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम को खाता खोलने में 23 गेंद लग गये। उन्होंने शानदार स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव के साथ शुरूआत की और फिर अक्षर पटेल के खिलाफ बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से शानदार लेट कट खेला। उन्होंने इस वामहस्त गेंदबाज के खिलाफ कलाई का इस्तेमाल करते हुए मिड-विकेट पर शानदार छक्का जड़ा। दूसरी तरफ रियान रिकेलटन ने 22 गेंदों पर चार चौकों और 23 रन की आक्रामक पारी के साथ भारत की निराशा को और बढ़ा दिया। एक छोर से बुमराह की किफायती गेंदबाजी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की रनगति पांच से ऊपर पहुंचने के कारण गिल ने अपने शीर्ष गेंदबाज को लगाये रखा।

बुमराह ने रिकेलटन को चकमा देकर आॅफ स्टंप उखाड़ कर भारत को पहली सफलता दिलाई। उनका अगला ओवर और कमाल का रहा। उन्होंने शॉट गेंद ने तेजी से उछाल ली जिससे सामंजस्य बिठाने का मारक्रम को समय नहीं मिला और गेंद उनके दस्तानों से टकरा कर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे विकेटकीपर ज्षभ पंत के दस्तानों में चली गयी।

बुमराह ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को भी परेशान किया लेकिन उनका शिकार कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप की स्पिन लेते गेंद ने उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लिया और लेग स्लिप में ध्रुव जुरेल ने शानदार कैच लपक कर बावुमा की तीन रन की पारी का अंत किया। पिच से असामान्य उछाल को देखते हुए भारत ने लंच से पहले चारों स्पिनरों का इस्तेमाल किया जिसमें आखिरी ओवर वाशिंगटन सुंदर ने फेंका।

RELATED ARTICLES

राष्ट्रपति अंगोला, बोत्सवाना की पहली यात्रा के बाद दिल्ली लौटीं

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला और बोत्सवाना की छह दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौटीं।मुर्मू ने इस यात्रा के दौरान...

दिल्ली विस्फोट में शामिल डॉ. उमर नबी का पुलवामा स्थित मकान ध्वस्त

श्रीनगर। दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित...

एसआईआर ने बिहार में जो खेल किया वह उप्र समेत अन्य राज्यों में नहीं हो पाएगा : अखिलेश यादव

लखनऊ । बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करके सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अपने पास सत्ता बरकरार रखने के सवाल पर समाजवादी...

राष्ट्रपति अंगोला, बोत्सवाना की पहली यात्रा के बाद दिल्ली लौटीं

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला और बोत्सवाना की छह दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौटीं।मुर्मू ने इस यात्रा के दौरान...

दिल्ली विस्फोट में शामिल डॉ. उमर नबी का पुलवामा स्थित मकान ध्वस्त

श्रीनगर। दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित...

एसआईआर ने बिहार में जो खेल किया वह उप्र समेत अन्य राज्यों में नहीं हो पाएगा : अखिलेश यादव

लखनऊ । बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करके सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अपने पास सत्ता बरकरार रखने के सवाल पर समाजवादी...

वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, रुपया भी टूटा

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों...

जुबली हिल्स उपचुनाव : कांग्रेस उम्मीदवार की बीआरएस प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त

हैदराबाद। जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शुक्रवार को पांच दौर की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार वी नवीन यादव अपनी...

ठाणे: आनलाइन शेयर कारोबार के नाम पर धोखाधड़ी करके एक व्यक्ति से 3.96 करोड़ रुपये ठगे

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 48 वर्षीय एक व्यक्ति से आनलाइन शेयर कारोबार के नाम पर धोखाधड़ी करके लगभग 3.96 करोड़ रुपये ठग...