वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को मारी गोली, आभूषण भरे बैग लूटे

वाराणसी। वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के भेलूपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मार कर गहने लूट लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के पिता और पुत्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर है।

काशी जोन के पुलिस उपयुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात तीन बजे 46 वर्षीय दीपक सोनी मुंबई से गहने ले कर आ रहे थे और उनका बेटा उनको स्कूटी पर स्टेशन से लेकर जा रहा था, तभी कमच्छा क्षेत्र में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर गोलीबारी कर दी। डीसीपी ने बताया कि हमले में दोनों घायल हो गए और बदमाश उनसे जेवर छीनकर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, दोनों खतरे से बाहर हैं और पूरे शहर में नाका बंदी करके सभी वाहनों की जांच की जा रही है।भेलूपुर पुलिस के अनुसार दीपक सोनी वाराणसी के गुरुधाम कालोनी के निवासी हैं और एक र्साफा कारोबारी के यहां काम करते हैं। पुलिस गहनों की कीमत का आकलन कर रही है।

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ 2025 : आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता

महाकुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी आधुनिक उपकरणों के माध्यम से श्रद्धालुओं को साफ और हरित वातावरण की...

अल्बानिया ने टिकटॉक पर लगाया बैन, मामूली विवाद को लेकर सरकार का फैसला

तिराना (अल्बानिया). अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने वीडियो सेवा टिकटॉक पर खासकर बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे एक साल...

भारत ने जीता महिला अंडर19 टी20 एशिया कप, बांग्लादेश को 41 रनों से हराया

कुआलालंपुर। सलामी बल्लेबाज जी तृषा के शानदार अर्धशतक तथा आयुषी शुक्ला, सोनम यादव और पुरणिका सिसोदिया की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने रविवार को...

Latest Articles