जैन मन्दिरों में विधि-विधान से हुई उत्तम तप धर्म की पूजा

लखनऊ। गोमतीनगर जैन मन्दिर में चल रहे दशलक्षण धर्म महापर्व में आज उत्तम तप धर्म की पूजा हुई। भगवान का अभिषेक सांगानेर से आए पंडित अनुज शास्त्री एवं संगीतकार सुलभ के सानिध्य में हुई, पंडित जी ने तप धर्म के बारे में बताया कि अपनी इच्छाओं को रोकना उनका शमन करना तप है, वर्तमान समय में जीव सांसारिक भोगों में बहुत ज्यादा फसता जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अपनी आत्मा का स्वरूप भूलता जा रहा हैं। मुख्य शांति धारा जयकुमार सीए एवं अरविंद मनीषा जैन परिवार द्वारा की गई।
गोमती नगर जैन समाज के अध्यक्ष पीके जैन मंत्री आलोक जैन, सुकांत , निकांत, संदीप, रचित,पीयूष आदि उपस्थित रहे। शाम को ज्ञान ज्योति पाठशाला के बच्चों द्वारा ज्ञान इंद्रियों पर नाटक प्रस्तुत किया एवं महिला मंडल की अनीता, दीपाली, वैशाली, सपना, दीपिका, कनिका आदि द्वारा आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की।

इन्दिरा नगर: तप किये बिना संसार से छुटकारा नहीं होता है

लखनऊ। दशलक्षण धर्म के सातवें दिन आज उत्तम तप धर्म की पूजा की गई। तप की महत्ता बताते हुए बाल ब्रह्मचारिणी शुभी दीदी ने बताया कि इच्छा का निरोध करना तप है। जब राग-द्वेष-मोह रूप मैल भिन्न हो जाए एवं शुद्ध ज्ञान-दर्शनमय आत्मा भिन्न हो जाए, वह तप है। अत: तप धर्म को धारण करना ही उचित है। तप किये बिना संसार से छुटकारा नहीं होता है। श्रवण कुमार अमित कुमार प्रखर के द्वारा भगवान को पंडुकशिला पर विराजमान किया गया। डा आनद जैन एवं पुष्पेंद्र जैन द्वारा विश्वशांति की कामना से शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला मे जैन लेडीज क्लब के द्वारा धर्म ध्वजा लहराएंगे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमेसभी के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। जैन लेडीज क्लब की उपाध्यक्षा श्रीमती शिप्रा जैन द्वारा बताया गया की यह कार्यक्रम समाज मे चल रही बुराइयों को दूर करने के उद्देश से आयोजित किया गया । जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया की कल से रत्नात्रय व्रत प्रारंभ हो रहे हैं जो की 17 तारीख अनंत चतुर्दशी तक चलेंगे। जिसमे जैन समाज के ज्यादातर धर्मावलबमी व्रत उपवास आदि यथा शक्ति करते हैं । मुख्य रूप से शुभं जैन, ढंसंचित जैन सुनील जैन, सुरेन्द्र जैन, प्रदीप जैन आदि उपस्थित रहे।

बिना तपे कोई काम संभव नहीं
चौक के श्री नेमिनाथ भगवान दिगंबर जैन मंदिर में पं. राहुल जी शास्त्री इंदौर के निर्देशन में दशलक्षण महामंडल विधान में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य सुरेंद्र कुमार जैन, शुभम जैन और प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य ऋषभ जैन दिलराम बारादरी को प्राप्त हुआ। भक्तांबर आराधना और आरती करने का सौभाग्य क्षमा जैन परिवार चौक को मिला। जैन मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज ने काकोरी स्थित पारस धाम में चल रहे संस्कार शिविर में कहा कि बिना तपे कोई भी कार्य संभव नहीं है। मनुष्य तन मिला है तो तपस्या कर लो। अन्यथा उसके बाद तपस्या का मौका नहीं मिलेगा। उधर चौक में भक्तांबर मंडल के 48 दीपक चढ़ाने व प्रभु की आरती का सौभाग्य दिलीप जैन, अंकुर जैन, अंकित जैन परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में नेमिनाथ महिला भक्त मंडल की ओर से फैंसी धार्मिक ड्रेस का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ जैन ने बताया चौक में जयश्री जैन व मीना जैन 10 उपवास कर रही हैं, 10 दिन तक बिना कुछ खाए धर्म ध्यान कर रही हैं। उनका सम्मान क्षमावाणी पर्व पर किया जाएगा। यहियागंज जैन मंदिर में समीर जैन अध्यक्ष के निर्देशन में सभी धार्मिक क्रियाएं संपन्न हुईं।

भगवान पंडुकशिला पर विराजमान हुए

जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि इंदिरा नगर जैन मंदिर में श्रवण कुमार, अमित कुमार प्रखर ने भगवान को पंडुकशिला पर विराजमान किया। डॉ. आनंद जैन व पुष्पेंद्र जैन ने विश्वशांति की कामना से शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। जैन लेडीज क्लब की ओर से धर्म ध्वजा लहराएंगे कार्यक्रम हुआ। क्लब की उपाध्यक्ष शिप्रा जैन ने बताया कि कार्यक्रम समाज में चल रही बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से किया गया। मुख्य रूप से शुभम जैन, संचित जैन, सुनील जैन सुरेंद्र, प्रदीप आदि रहे।
आशियाना के दिमंबर जैन मंदिर में उत्तम तप धर्म का पूजन अनुष्ठान के साथ अंकित जैन, संजय मोदी, डॉ. अभय कुमार जैन ने पं. मंयक शास्त्री के मंत्रोच्चार कर अर्घ समर्पित कराया। शांतिधारा कराने का सौभाग्य नलिन ने प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

मासिक शिवरात्रि 29 को, भक्त करेंगे भोले बाबा की पूजा

मासिक शिवरात्रि पर गण्ड योग का निर्माण हो रहा हैलखनऊ। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली मासिक शिवरात्रि,...

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी आज, बप्पा की होगी पूजा

पौष महीने की कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी तिथि की शुरूआत दिसम्बर 18, 2024 को 10:06 ए एम बजे होगीलखनऊ। हर महीने में एक...

प्रदोष व्रत 13 को, भक्त करेंगे महादेव की पूजा-अर्चना

व्रत करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती हैलखनऊ। दिसंबर महीने का प्रदोष का व्रत भोलेनाथ को समर्पित है। दिसंबर में...

Latest Articles