गुजरात में हार्दिक पटेल को रैली के दौरान एक व्यक्ति ने मारा थप्पड़

अहमदाबाद। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नाराज पटेल ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह उनकी हत्या की कोशिश थी।

पार्टी ने हालांकि कहा कि…

सत्ताधारी पार्टी ने हालांकि कहा कि इस घटना का उनसे कुछ लेना-देना नहीं और उन्होंने इसे कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनावों में सहानुभूति बटोरने के लिए किया गया नाटक करार दिया। हमलावर शख्स की पहचान मेहसाणा जिले के कडी गांव के निवासी तरुण गज्जर के तौर पर हुई है। यहां से करीब 130 किलोमीटर दूर रैली स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पटेल समर्थकों और अन्य लोगों द्वारा पीटे जाने की वजह से गज्जर को भी चोट आई है। वाधवां के पुलिस निरीक्षक एच आर जेथी ने कहा कि रैली में लोगों द्वारा बुरी तरह पिटाई किए जाने के बाद फिलहाल उसका उपचार कराया जा रहा है।

राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं है

गज्जर ने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं है और उसने व्यक्तिगत कारणों से पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता को थप्पड़ मारा। हार्दिक पटेल ने मंच पर जैसे ही अपना भाषण देना शुरू किया, गज्जर अचानक मंच पर आया और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। यह घटना रैली कवर कर रहे कई समाचार चैनलों के कैमरों में कैद हुई है। सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सोमा पटेल भी इस दौरान मंच पर मौजूद थे। गज्जर नाराज नजर आ रहा था और थप्पड़ मारने के बाद तस्वीरों में वह पटेल से कुछ कहता भी दिख रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, हार्दिक पटेल के समर्थकों और रैली में मौजूद अन्य लोगों ने फौरन उसे काबू में कर लिया और उसकी पिटाई भी की।

हस्तक्षेप कर गज्जर को मुक्त कराया

जेथी ने कहा कि पुलिस ने हस्तक्षेप कर गज्जर को मुक्त कराया और अपनी गाड़ी में उसे सुरक्षित स्थान तक ले गई। घटना के वीडियो में गज्जर वहां मौजूद पुरुषों और महिलाओं द्वारा बेरहमी से पिटते हुए नजर आ रहा है। उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए थे। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर उसे वहां से हटाया। घटना के बाद पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जेथी ने कहा, लोगों ने क्योंकि गज्जर की बुरी तरह पिटाई कर दी थी इसलिए उसे लिंबडी कस्बे के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उसने हार्दिक को थप्पड़ क्यों मारा। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता का दावा है कि वह गज्जर को नहीं जानते।

हार्दिक की लिखित शिकायत ली है

हमने हार्दिक की लिखित शिकायत ली है और जांच शुरू की है लेकिन अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। मीडिया से बात करते हुए पटेल ने दावा किया कि भाजपा ने गज्जर को उन पर हमले के लिए भेजा था। उन्होंने कहा, भाजपा मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने मुझ पर हमला करने के लिए सुपारी ली है। मुझे नहीं पता कि उस शख्स ने ऐसा क्यों किया। पटेल ने कहा, उसकी पिटाई कर रहे स्थानीय लोगों से भी मैंने कहा कि उसे जाने दीजिए, माफ कर दीजिए। मुझे विश्वास है कि वह भाजपा का आदमी था। यह मेरी हत्या का एक प्रयास था। अगर आज उसके हाथ में बंदूक होती हो तो मेरी हत्या भी हो सकती थी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका कुशल-क्षेम जानने के लिए उनसे बात की। सौराष्ट्र क्षेत्र से भाजपा नेता राजू ध्रुव ने पटेल के दावों को खारिज किया कि गज्जर को सत्ताधारी दल ने हमले के लिए भेजा था। उन्होंने कहा, भाजपा का घटना से कोई लेना-देना नहीं। हम इस तरह की घटिया स्तर की राजनीति में विश्वास नहीं करते। सच्चाई यह है कि लोग अब यह समझ चुके हैं कि हार्दिक ने अपनी सियासी महत्वाकांक्षा की संतुष्टि के लिए पाटीदार समुदाय का इस्तेमाल किया। ध्रुव ने कहा, यह सहानुभूति हासिल करने के लिए कांग्रेस द्वारा रचा गया नाटक था। अस्पताल में भर्ती गज्जर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह निजी कारणों से पिछले साढ़े तीन वर्षों से पटेल पर हमले की योजना बना रहा था।

मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं

उसने कहा, मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं। मैं पिछले साढ़े तीन वर्षों से हार्दिक से नाराज था क्योंकि उसकी वजह से मेरी पत्नी और मेरे बच्चे परेशान हुए (अगस्त 2015 के आरक्षण आंदोलन के दौरान)। गज्जर ने कहा, मैं तबसे उस पर हमले की योजना बना रहा था। गज्जर ने कहा कि वह पूर्व में भी पटेल पर हमले का प्रयास कर चुका था। उसने कहा, मैंने 13 अप्रैल को कलोल में रैली के दौरान भी पहली बार हार्दिक पर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन वह वहां नहीं आया। इसके बाद, मैंने 17 अप्रैल को बलीसाना में एक रैली के दौरान उस पर हमले की योजना बनाई थी। गज्जर ने कहा, लेकिन मैं उस बार विफल हो गया। अंतत: मैं आज सफल हुआ। मैं पाटीदार समुदाय के खिलाफ नहीं हूं। मैं हार्दिक के खिलाफ हूं।

RELATED ARTICLES

महाकुम्भ-2025 : 16 से शुरू होगा ‘संस्कृति का महाकुम्भ’

24 फरवरी तक चलेगा आयोजन, गंगा पंडाल को बनाया गया है मुख्य मंच, 10 हजार दर्शक ले सकेंगे आनंद लखनऊ/महाकुम्भ नगर. महाकुम्भ में 16 जनवरी...

एलएंडटी प्रमुख के 90 घंटे काम वाली टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का आया बयान, कही ये बात

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम वाली हालिया टिप्पणी को लेकर...

पतंग उड़ा रहे छात्र की मांझे से गला कटने से मौत, परिजनों का आरोप-प्रतिबंधित चीनी मांझे से गई जान

इंदौर (मध्यप्रदेश). इंदौर में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंग के मांझे से गला कटने के कारण एक महाविद्यालय के 20 वर्षीय छात्र की...

Latest Articles