फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में साथ दिखेगी अक्षय और कियारा की जोड़ी

मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड की कई आने वाली फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की एक अपकमिंग फिल्म सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार अलग ही अवतार में दिखाई देंगे, जिसका फर्स्ट लुक काफी समय पहले ही देखने को मिल चुका है।

वहीं अब इसी फिल्म से उनका एक और लुक सामने आया है, जिसमें वो 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं। अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की 2020 ईद पर आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की। वहीं अब हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर तुषार कपूर ने ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से अक्षय कुमार के नए लुक को शेयर किया है। इस लुक में अक्षय अलग ही दिखाई दिए।

उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी रोमैंटिक अंदाज में नजर आईं। हालांकि किन्हीं कारणों से तुषार ने ये फोटो शेयर करने के बाद डिलीट भी कर दी लेकिन तब तक ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी। बता दें कि ये फिल्म 2020 की ईद पर रिलीज होने को है। इसके अलावा जैसा की इस फिल्म के लुक में दिख रहा है ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में 52 साल के अक्षय कुमार 25 साल छोटी एक्ट्रेस यानी 27 साल की कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे।

RELATED ARTICLES

रंगा-बिल्ला मामले पर बन रही वेब सीरीज में दिखेंगे अली फजल और सोनाली बेंद्रे

मुंबई। अभिनेता अली फजल और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही रंगा-बिल्ला नामक चर्चित आपराधिक मामले पर आधारित एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इस...

सलमान खान को फिर मिला धमकी भरा मेसेज, बम से उड़ाने और घर में घुसकर मारने की लिखी बात

मुंबई। मुंबई यातायात पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर धमकी भरा एक संदेश मिला है और इस संबंध में मामला दर्ज किया...

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट, 13 साल पुराने मामले में होगी सुनवाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 13 साल पुराने एक मामले को लेकर चर्चा में आ गई हैं। मुंबई की एक अदालत ने उनके खिलाफ...

Latest Articles