लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में जांच क्षमता को दस हजार प्रतिदिन तक पहुंचाने के साथ ही हर जिले में एक वायरोलॉजी लैब स्थापित करने की कार्ययोजना को तत्काल आगे बढाया जाए। योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना वायरस जांच क्षमता को 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन तक पहुंचाने के साथ ही प्रत्येक जनपद में एक वायरोलॉजी लैब स्थापित करने की कार्ययोजना को तत्काल आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल संक्रमण से सुरक्षा सम्बन्धी उपायों का प्रत्एक दशा में पालन करते हुए अस्पतालों में आपात सेवाओं को सतत् जारी रखा जाए। कोविड तथा गैर कोविड अस्पतालों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, ग्लव्स तथा सेनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने जिलाधिकारियों को मेडिकल टीम के लिए स्थापित पृथक-वास केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी सफलता के लिए प्रत्एक स्तर पर सतर्क एवं सावधान रहना आवश्यक है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए।





