20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

नाक के ब्लैकहेड्स की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, दिखने लगेगा असर

हेल्थ/लाइफ स्टाइल। ब्लैकहेड्स: अक्सर लोग अपनी त्वचा की ढंग से सफाई न कर पाने की वजह से चेहरे पर गंदगी बैठ जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोगों में नाक के पास ब्लैक हेड्स की समस्या देखने को मिलती है। अगर आपके भी नाक की त्वचा के पास ब्लैकहेड्स है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। नाक के आसपास की त्वचा के छिद्रों में तेल, मृत त्वचा और गंदगी फंस जाती है। इन ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए बाजार में कई तरह के क्रीम उपलब्ध हैं। लेकिन आप इन ब्लैकहेड्स को बिना पैसा खर्च किए घरेलू उपाय से हटा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। खास बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आपको कुछ सरल और प्राकृतिक चीजों की आवश्यकता होगी। जिसमें बेसन, आलू का रस और एलोवेरा जेल शामिल है। इन तीन चीजों का सही तरीके से इस्तेमाल करने से ब्लैक हेड्स दूर हो जाते हैं और त्वचा भी चमकदार नजर आती है।

इस तरह बनाएं मास्क :-

सबसे पहले एक कटोरे में आवश्यकतानुसार बेसन लें। इसमें ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर इसमें थोड़ा सा आलू का रस मिलाएं। तैयार पेस्ट को अच्छे से मिलाएं और इस मिश्रण को नाक के आसपास लगाएं। इस पेस्ट को नाक पर पांच से दस मिनट के लिए लगाएं। फिर इस पेस्ट से नाक पर धीरे-धीरे मालिश करें। इससे ब्लैकहेड्स उभरने लगेंगे। अगर ज्यादा ब्लैक हैट हैं तो इस पेस्ट का प्रयोग नियमित रूप से करें।

नोट : यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इसके इस्तेमाल से पहले त्वचा विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

RELATED ARTICLES

अमेरिका में गौतम अदाणी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, केस दर्ज, पढ़िए पूरा मामला

न्यूयॉर्क/ नयी दिल्ली। उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय...

पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे, भेंट की गई जॉर्जटाउन की चाभी

जॉर्जटाउन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे और कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करेगी। यह 50...

पीवी सिंधू की बुसानन पर 20वीं जीत, चाइना मास्टर्स के सेकेंड राउंड में पहुंची

शेनजेन (चीन). दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान को सीधे गेम में...

Latest Articles