तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अनुष्ठान के बाद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने मंगलवार को इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमले को लेकर अपना संबोधन दिया। जिसमें फिलिस्तीन पर अधिकार के लिए इजराइल पर हमला किया गया था और भविष्य में भी जरूरत पड़ी तो इजराइल पर दोबारा हमला किया जाएगा। खामनेई ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और निभाते रहेंगे. हम जल्दबाजी नहीं करेंगे।
ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इजरायल पर दोबारा हमला करेंगे। हिज़्बुल्लाह और लेबनान के लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। लेबनान के लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए और इज़राइल के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। हमास फ़िलिस्तीनी लोगों के अधिकारों के लिए इज़रायल के ख़िलाफ़ भी लड़ रहा है।
ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत को शहादत बताया है। इसके अलावा खामेनेई ने कहा कि नसरल्लाह इजराइल के खिलाफ लड़ रहे थे। हम उनकी मौत से दुखी हैं.’ लेकिन हारा नहीं। ईरान की संवेदनाएँ लेबनान के साथ हैं। लेबनान संकट में ईरान के साथ खड़ा है।अयातुल्ला अल खामेनेई ने भी हसन नसरल्लाह की मौत को बलिदान बताया। अरब देशों से ईरान का समर्थन करने की अपील की गई।