निष्ठापूर्वक किया तो सभी कार्यों में सफलता मिलेगी : सागर जी महाराज

महिलाओं ने मंगलकलश लेकर घट यात्रा निकाली
लखनऊ। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सआदतगंज में विराजमान श्री सुप्रभ सागर जी महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय महान कालजई तीर्थंकर जिन अर्चना विधान का शुभारंभ शनिवार को हुआ। जिसमें 1008 भगवान शान्तिसागर जी की भव्य प्रतिमा को पालिक में बैठा कर भ्रमण कर स्वामी योगानंद बालिका विद्यालय ग्राउंड टिकैटराय तालाब ले जाया गया। इस दौरान महिलाओं ने मंगलकलश लेकर घट यात्रा निकाली जो स्कूल में जाकर सम्पन्न हुयी। जिसमें बाद भगवान जी को स्थापित कर भूजन अर्चना की गयी। जिसके उपरान्त दो दिवसीय कॉलजई तीर्थंकर जिन अर्चना पूजा का आयोजन किया गया जिसमें 51 जोड़े, शुद्ध वस्त्र पहनकर बैठे और सभी ने भगवान की शांति धारा करने के पश्चात अष्ट द्रव्य से अर्चना की। कालजयी जिनेंद्र महा अर्चना विधान में सौधर्म इंद्र वैभव काला, कुबेर इंद्र सिद्धार्थ जैन,महायज्ञ नायक विमल बाकलीवाल,यज्ञ नायक शोभित काला, ध्वजा रोहन विमल बाकलीवाल, अशौक सौगानी,विजय काला,अमित जैन समेत कई महिलायें शामिल थी। दोपहर एक बजे तक विधान के बाद सुप्रभ सागर जी महाराज ने 8 वर्ष से अधिक उम्र के अविवाहित बालक व बालिकाओं के उपनयन संस्कार संपन्न कराए गए। जिसमें सभी लोगों को मंत्रो द्वारा संस्कारित किया गया। जिसमें युवा वर्ग को खासतौर से व्यंसनो से दूर रहने एवं सदैव शाकाहारी रहने का नियम दिलाया गया। इस अवसर पर महाराज श्री ने कहा कि मानव मैं जीवन जीने की शक्ति धीरे-धीरे खत्म हो रही है। मनुष्य जब मंदिर में जाताहै तो उसे घर की याद आती है। जब घर पर रहता है तो उसे मंदिर की याद आती है। जब भक्ति मैं मन नहीं लगता तो वह दूसरी जगह ध्यान लगता है। जब वहां मन नहीं लगता तो फिर दूसरी जगह मन लगाता है। लेकिनकोई भी कार्य सिद्ध नहीं कर पता है। यह स्थिति मानव जीवन के लिए बहुत कष्टकारी होती है अगर मन और ध्यान लगाकर निष्ठापूर्वक तो उसे सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।
चातुर्मास समिति के कार्याध्यक्ष जागेश जैन एवं संयोजक संजीव जैन प्लास्टिक ने संयुक्त रूप से बताया कि परम पुज्य मुनि श्री सुप्रभसागर के दीक्षा दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय आयोजन में स्थानीय जैन भक्तों के साथ देश भर से सैकड़ो की संख्या में गुरु भक्तों की पधारने की संभावना है। जिसमें खास तौर में मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ शामिल होगें।

RELATED ARTICLES

रथ पर विराजमान होकर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ

लखनऊ। भगवान जगन्नाथ शुक्रवार 27 जून को बलभद्र और माता सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण के लिए निकलेंगे। वैसे तो भक्त अमूमन दर्शन के...

शास्त्रीय गायन, वादन, कथक और भरतनाट्यम ने मंच पर समां बांधा

भातखंडे : प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रतिभागियों नें दी मनमोहक प्रस्तुति लखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ मे चल रहे ग्रीष्मकालीन संगीत एवं कला अभिरुचि...

जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व हुआ सामूहिक हवन यज्ञ

आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा, भाई बलदेव लखनऊ। डालीगंज श्री राधा माधव सेवा संस्थान के बैनर तले स्थित 64वा श्री माधव...

Latest Articles