लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। सहारनपुर और लखीमपुर खीरी जिले के मुख्य विकास अधिकारी बदले गए हैं। आईएएस पवन मीना को सहारनपुर का सीडीओ बनाया गया है।
इसी तरह आईएएस सुमित राजेश को लखीमपुर खीरी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। वहीं, देवेंद्र कुशवाहा को एडी पीजीआई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग को ग्रेटर नोएडा का एसीईओ बनाया गया है। इस संबंध में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
यह खबर पढ़े- गाजा में अस्पताल पर हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, कहा- इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाए