महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बुद्धेश्वर चौराहा के पास एसचिन देवल-निदेशक, स्प्रिंग फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें शिवभक्तों को पूरी सब्जी का भंडारा कराया गया जो शाम 6.00 बजे तक चलता रहा जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों ने ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया भंडारे के कार्यक्रम में कंपनी के प्रबंधक प्रशांत यादव, हसीब, मुलायम सिंह एवं सहयोगीगण रविंद्र निगम (एडवोकेट) जितेंद्र निगम एतीर्थराज यादव, रवि चौधरी, अनुराग दिक्षितएधीरज मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, शिवम पोरवाल, रविन्द्र देवल, प्रतिभा मिश्रा, भव्या मिश्रा, धैर्य मिश्रा, मीनाक्षी देवल आदि लोगों का भरपूर सहयोग रहा