मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को 2019 के लिए दुनिया का सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष घोषित किया गया है। उन्होंने ब्रिटेन के ईस्टर्न आई अखबार में सालाना प्रकाशित होने वाली विश्व प्रसिद्ध सूची के 16वें संस्करण में शीर्ष स्थान हासिल किया। रिपोर्ट के अनुसार, अपने ग्रीक गॉड लुक्स के लिए विख्यात ऋतिक एक प्रशंसित अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘कहो ना प्यार है’,’सुपर 30′ और ‘वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है।
एक और बॉलीवुड अभिनेता और 2017 के विजेता शाहिद कपूर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि दूसरे रनर-अप विवियन डिसेना ने फिर से दशक का सबसे सेक्सी टीवी स्टार का खिताब जीता। इस सूची में पहली बार शीर्ष-10 में प्रवेश करने वाले टाइगर श्रॉफ चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा पॉप सुपरस्टार जयन मलिक पांचवें और टीवी स्टार हर्षद चोपड़ा छठे स्थान पर रहे। दुनियाभर में प्रशंसकों द्वारा डाले गए वोटों के आधार पर यह सूची तैयार की जाती है।