बांग्लादेश में अवामी लीग के नेताओं के घरों में तोड़फोड़

ढाका। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार देर रात पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की और देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के भित्ती चित्रों को विरूपित किया। इससे पहले, प्रदर्शनकारियों ने मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। तोड़फोड़ और आगजनी उस समय की गई थी, जब मुजीबुर रहमान की बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना लोगों को आनलाइन संबोधित कर रही थीं।

सोशल मीडिया पर बुलडोजर जुलूस के आह्वान के बाद राजधानी ढाका के धनमंडी इलाके में बुधवार को हजारों लोग मुजीबुर रहमान के आवास के बाहर इकट्ठे हो गए। उन्होंने भवन में तोड़फोड़ और आगजनी की। इसके बाद, बुल्डोजर से भवन को गिराने की प्रक्रिया शुरू की गई, जो बृहस्पतिवार सुबह तक जारी थी। मुजीबुर रहमान के धनमंडी स्थित आवास को एक स्मारक संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया था।

द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बुधवार रात धनमंडी में रोड 5 स्थित हसीना के आवास सुधा सदन में भी आग लगा दी। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद हसीना के पिछले साल पांच अगस्त को देश छोड़कर चले जाने के बाद से यह घर खाली पड़ा था। खबर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने खुलना में हसीना के चचेरे भाई शेख हलाल उद्दीन और शेख सलाउद्दीन ज्वेल के घरों में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान, उन्होंने दिल्ली या ढाका-ढाका, ढाका और मुजीबवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए।

शेख हलाल बागेरहाट-। से, जबकि शेख सलाहुद्दीन ज्वेल खुलना-2 से सांसद रह चुके हैं। खुलना मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त अहसान हबीब ने कहा, मैंने फेसबुक पर इस घटना से जुड़ी खबर देखी है, लेकिन मेरे पास अधिक जानकारी नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने ढाका विश्वविद्यालय के बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान हॉल से रहमान का नाम हटा दिया। कुश्तिया में पूर्व सांसद और अवामी लीग के संयुक्त महासचिव महबूबुल आलम हनीफ और अवामी लीग के अध्यक्ष सदर खान के घरों में तोड़फोड़ की गई। चटगांव में प्रदर्शनकारियों ने हसीना के संबोधन के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला।

उन्होंने चटगांव मेडिकल कॉलेज और शहर के जमाल खान इलाके में शेख मुजीबुर रहमान के भित्ती चित्रों को विरूपित किया। सिलहट के बंदर बाजार में स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन से जुड़े छात्रों ने हसीना के संबोधन के खिलाफ रैली निकाली और धरना दिया। रंगपुर में प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को बेगम रुकैया विश्वविद्यालय में मुजीबुर रहमान के भित्तिचित्र को विरूपित किया। प्रोथोम अलो अखबार की खबर के मुताबिक, मैमनसिंह में बुधवार देत रात करीब 11.30 बजे प्रदर्शनकारियों ने सर्किट हाउस मैदान के पास बंगबंधु मुजीबुर रहमान के एक भित्तिचित्र को हथौड़ों से क्षतिग्रस्त कर दिया।

खबर के अनुसार, चुड़ांग के उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीबुर रहमान और उनकी पत्नी फजीलातुन्नेसा मुजीब के भित्तीचित्रों को नष्ट कर दिया। वहीं, किशोरगंज के भैरब में अवामी लीग के उपजिला कार्यालय और उपजिला परिषद में मुजीबुर रहमान के भित्तीचित्र को नुकसान पहुंचाया गया।

RELATED ARTICLES

यूजीसी ने रैगिंग रोधी मानदंडों को लेकर 18 चिकित्सा महाविद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रैगिंग रोधी नियमों का अनुपालन न करने पर 18 चिकित्सा महाविद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया...

भारतीयों को निर्वासित किए जाने की प्रक्रिया कोई नयी नहीं है, राज्यसभा में बोले जयशंकर

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे भारतीयों को निर्वासित किए...

पाकिस्तान से पहली बार महाकुंभ आया श्रद्धालुओं का जत्था, सनातन संस्कृति देखकर अभिभूत हुए

महाकुंभनगर। सोशल मीडिया पर महाकुंभ की दिव्यता के बारे में देख-सुनकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदू श्रद्धालु खुद को यहां आने से रोक...

Latest Articles