एसएनए के संत गाडगे प्रेक्षागृह में हुआ नाटक का मंचन
लखनऊ। अभिनय कार्यशाला प्रस्तुति हास्य नाटक होम प्रोडक्शन का मंचन एसएनए के संत गाडगे प्रेक्षागृह में किया गया। नाटक का लेखन दिनेश भारती व निर्देशन अंबरीश बॉबी और विकास श्रीवास्तव ने किया।
गजोधर पांडेय कोयला खदान के मालिक अपनी पत्नी दो बेटियों और एक बेटे के साथ सासाराम में रह रहे है। अचानक उनके बेटे को हीरो बनने का भूत सवार हो जाता है, वो दुखी ओर परेशान रहने लगता है। यह सब देखकर उसकी मां अपने पति गजोधर पांडेय को अपने बेटे का हाल बताती है, गजोधर के पूछे जाने पर उनका बेटा जिसका नाम पनारू है, बताता है कि उसे हीरो बनना है, आप एक फिल्म बना दीजिए। गजोधर पांडेय फिल्म बनाने के लिए तैयार हो जाते है, फिर मुंबई से डायरेक्टर बुलाया जाता है, आॅडीशन होता है, हीरोइन आती है। गजोधर पांडेय का एक मुंशी भी है जो उनका सारा हिसाब किताब देखता है और उन्हीं के साथ रहता है। डायरेक्टर के आने के बाद शुरू होता हे घर में शूटिंग का धमाल । यही से जगह जगह पर शुरू होता है इंसने हंसाने का सिलसिला ।
नाटक हंसने हंसाने के साथ ये संदेश भी देता है कि सिर्फ पेसा पास में होने से सब कुछ नहीं होता उसके साथ किसी काम को करने के लिए शिक्षा और उस विषय का ज्ञान होना भी अति आवश्यक होता है। नाटक में अहम भूमिका दिनेश प्रकाश, राजीव त्रिपाठी, सचिन तिवारी, स्वास्तिक मोहन, विवेक, रश्मि मिश्रा, शेष मिश्रा, सौम्य, लवकुश आदि ने निभायी।