सुरभि रंगोत्सव का आयोजन
लखनऊ। प्यार भरे रंगों से भरा होली पर्व सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा सुरभि रंगोत्सव कार्यक्रम का कार्यक्रम जरूरतमंद बच्चों के साथ सूर्य नगर ,मानक नगर, हनुमान गढ़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया।जिसमें बच्चों को अबीर गुलाल , स्टेशनरी, फल फ्रूट , गुजिया पापड़ आदि का वितरण किया गया। नन्हे मुन्नों के जीवन में मुस्कान लाने के उद्देश से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग द्वारा कूड़ा कूड़ेदान में डाले ,जल संचय करें , अपने आस पास के वातावरण को हरा भरा और स्वच्छ रखनें का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली खेली गई। पूरा वातावरण गुलाब और गेंदों के फूलों की सुगंध से सुगंधित हो गया । युवा कवयित्री मोहिनी मिश्रा के संचालन में हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अथिति पार्षद देवेन्द्र सिंह यादव जीतू , विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष श्याम। मिश्र , महामंत्री सूरज प्रसाद श्रीवास्तव, एन सी सी कैडेट तनु कुमारी , ममता सक्सेना उपस्थित सभी ने होली की बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक संस्था के सचिव शैलेंद्र सक्सेना रहें ।