आज से होगी हिंदू नववर्ष की शुरूआत, सूर्य होंगे इस साल के राजा

नवसंवत्सर रविवार के दिन से शुरू हो रहा है
लखनऊ। वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुरूआत होगी। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इसी दिन से विक्रम संवत 2082 की शुरूआत होगी। नवसंवत्सर रविवार के दिन से शुरू हो रहा है, ऐसे में इस साल का राजा ग्रह सूर्य होंगे और नवसंवत्सर का नाम होगा सिद्धार्थ। वैसे भी सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है।

शुरू होगा नया विक्रम संवत
हिंदू धर्म में इस दिन का अधिपति नववर्ष, नव संवत्सर भी कहा जाता है और इसी दिन से नया विक्रम संवत भी शुरू होता है। इसकी शुरूआत सम्राट विक्रमादित्य ने की थी। इसलिए इसे विक्रम संवत के नाम से जाना जाता है।
सम्राट विक्रमादित्य ने 57 ईसा पूर्व में विक्रम संवत शुरू किया था। जिस दिन हिंदू नववर्ष शुरू होता है, उसी दिन से चैत्र नवरात्र की भी शुरूआत हो जाती है। शक्ति की आराधना के लिए विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं।

ब्रह्माजी ने की थी सृष्टि की रचना
हिंदू नववर्ष के दिन से ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना भी शुरू की थी। भगवान श्रीराम और धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था।

ज्योतिषियों के मुताबिक, इस संवत्सर का नाम सिद्धार्थ होगा। यह हमारे जीवन में कई सकारात्मक चीजें लाएगा। नवसंवत्सर को देश की कई राज्यों में अलग-अलग नाम और तरीके से मनाया जाता है। जैसे- गुड़ी पड़वा, चेटी चंड, युगादि, नव संवत्सर आदि।

नवसंवत्सर पर बनेंगे शुभ संयोग, बनेगा षट ग्रही योग
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस संवत में सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध, शुक्र और राहु ग्रहों की युति बनने जा रही है। इसके अलावा बुधादित्य और राजयोग का भी निर्माण हो रहा है, जिसका शुभ असर राशि के जातकों पर पड़ेगा। कई दुर्लभ संयोग से मकर और मिथुन राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है और शुभ परिणाम मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

मां भगवती के मंत्रों से गूंज उठे मंदिर, देवीमय हुआ लखनऊ

घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू, भक्तों ने विधि-विधान से की देवी मां की आराधना, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की कतार लखनऊ। या देवी...

ईद आज, चांद रात में खरीदारी से पूरी तरह गुलजार रहे बाजार

लखनऊ। 30वें रमजान को चांद का दीदार हुआ और ईद मुबारक की सदाएं फिजा में गूंजने लगीं। देश में ईद उल फित्र का त्यौहार...

सूर्य को अर्घ्य दान व संगीत की स्वर लहरियों से हुआ नव वर्ष का स्वागत

लखनऊ। गोमती तट, कुड़िया घाट रविवार भोर होते ही संगीत की मधुर स्वरलहरियों से गुजायमान हो उठा। सूर्य की प्रथम किरण फूटते ही लोगों...

Latest Articles