हिन्दी मात्र भाषा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है

ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केन्द्र में हिन्दी दिवस सप्ताह कार्यक्रम
लखनऊ। ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केन्द्र में हिन्दी दिवस सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। अकादमी में 26 सितम्बर तक हिन्दी सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम होंगे। मुख्य अतिथि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने हिन्दी के ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है।
उन्होंने हिन्दी को सरल और प्रभावी भाषा बताते हुए, इसके उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि इसे अपनाकर हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक मजबूत कर सकते हैं। क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ में हिन्दी सप्ताह 18 से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं, परिचर्चा एवं संवाद तथा काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान, हिंदी साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। ललित कला अकादेमी, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के क्षेत्रीय सचिव, डा0 देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए स्वागत उद्बोधन दिया तथा हिन्दी सप्ताह आयोजन कि रूपरेखा प्रस्तुत की एवं कहा कि कार्यालय में अधिकाधिक कार्य हिन्दी में किये जाय।
इस अवसर पर श्री वेणुगोपाल पाराशर, पर्यवेक्षक मूर्तिकला, शितांशु गुप्त मौर्या, पर्यवेक्षक सिरेमिक, राजीव प्रताप सिंह, पर्यवेक्षक मूर्तिकला, प्रेम सागर शर्मा, सहायक, अखिलश कुमार, श्रीमती सौम्या अग्रहरि, श्रीमती ममता राभा, श्रीमती पूनम नागू, श्रीमती किरन राठौर एवं कार्यरत कलाकार एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

ईद-ए-गदीर आज, शायरों से कलाम से बतायी गदीर वाकिए की अजमत

आयोजन मौलाना शेर की अध्यक्षता में किया गयालखनऊ। ईद-ए-गदीर की पूर्व संध्या पर शनिवार को जगह जगह महफिलों का आयोजन किया गया। रौजाए काजमैन...

प्रबिसि नगर कीजे सब काजा… सुंदरकांड की चौपाइयां सुन लोग हुए भाव विभोर

कावेरी क्लब, कावेरी अपार्टमेंट व आसपास के लोगों ने भजन संध्या में पहुंचकर सुंदरकांड पढ़ालखनऊ। जनेश्वर मिश्र गेट नंबर सात के पास शनिवार को...

गर्मी से बचने के लिए बाड़े में दुबके रहे चिंपैंजी और भालू

लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान घूमने पहुंचे दर्शकों में थोड़ी उदासी दिखी। वजह यह रही कि आम दिनों में उछलकदमी करने वाले...

Latest Articles