मुंबई। हिना खान उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो अपने स्टाइल में बोल्डनेस का तड़का लगाने से भी कतराती नहीं हैं। ऐसा जब भी होता है, तो फैन्स तो जैसे उन्हें देख क्रेजी हो जाते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। दरअसल, हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका अवतार कुछ ज्यादा ही बोल्ड दिखाई दे रहा है और इसे देख लोग खुद को उन पर लट्टू होने से रोक नहीं पा रहे हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं।
https://www.instagram.com/p/CEjJhD8JUP4/?utm_source=ig_web_copy_link
इनमें वह वाइट कलर की कॉटन की ड्रेस पहनी देखी जा सकती हैं। इस ड्रेस में जिस तरह के कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, वह उसे सेमी शीयर लुक दे रहा था। यह भी एक वजह है कि प्लेन होते हुए भी इस ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगा दिखाई दे रहा था। वैसे फैब्रिक चाहे शीयर टाइप था, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि यह स्किन के अंगेस्ट काफी कंफर्टेबल रहा होगा। ड्रेस की डीप नेकलाइन उसे उसका सेक्सी टच दे रही थी। आउटफिट में पीछे की ओर जहां नेकलाइन को कवर्ड रखा गया था, तो वहीं सामने उसे लोअर बस्ट लाइन तक प्लंजिंग नेकलाइन कट दिया गया था।